मधु वर्मा से रहवासियों ने कहाँ पिछली बार वोट मांगने आए थे, उसके बाद नहीं आए पटवारी -

Oct 24, 2023

:: ग्रामीण क्षेत्रों में मधु भैया को मिल रहा जोरदार समर्थन :: 

इन्दौर । राऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को जोरदार समर्थन मिल रहा है। सोमवार को जिन भी ग्रामीण क्षेत्रों में मधु भैया घुमें उन्हें लोगों ने हाथों हाथ लिया और इस बार भाजपा को समर्थन देने की बात कहीं।

ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को मधु भैया जहां भी गए वहां पर ग्रामीणों ने एक ही बात बताई कि मौजूदा विधायक जीतू पटवारी पिछली बार वोट मांगने आए थे उसके बाद नहीं आए। उनकी निष्क्रियता ने क्षेत्र का विकास नहीं होने दिया है। इससे क्षेत्र के लोग खासे नाराज भी दिखाई दिए। आज राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने खंडवा रोड स्थित ग्राम असरावद खुर्द से अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। ग्राम में जगह-जगह उनका स्वागत व सम्मान कर इस बार बड़े बहुमत से जिताने का आश्वासन रहवासियों ने दिया। बड़ी संख्या में पुरुष व महिला कार्यकर्ता इस दौरान साथ थे। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं ने भी उन्हें मिल रही लाडली बहना योजना की सहायता के बारे में संतोष व प्रसन्नता व्यक्त की। मधु वर्मा ने आगे भी इसी प्रकार से महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के बारे में आश्वस्त किया। सुबह 8 से 12 बजे तक चले जनसम्पर्क में प्रभारी महेंद्र ठाकुर, धर्मेन्द्र वर्मा, घनश्याम पाटीदार के अलावा सीताराम चौधरी, सुभाष पांचाल भी साथ थे। इसके अलावा ग्राम उमरीखेड़ा नाथ बस्ती में विष्णु वाघेला, देवराज पाटीदार, ग्राम मेरोड़ नेहरू वन में दिनेश गोड़, नितिन बिलोनिया, रमेश चौधरी, दिनेश सिकरवार आदि के नेतृत्व में जन सम्पर्क हुआ। इसके बाद मोरोद नेहरूवन व शाम को मांचला ग्राम में रविशंकर कुशवाह, चिंटू ठाकुर आदि प्रभारियों के साथ मधु भैया ने ग्रामीणों से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

:: कभी जीप तो कभी दोपहिया वाहन पर सवार होकर मतदाताओं के पास पहुंचे मधु भैया :: 

सोमवार को मधु भैया का ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा था। इसलिेए वे कभी जीप तो कभी दोपहिया वाहन पर सवार होकर मतदाताओं के पास पहुंचे। मधु भैया की सहजता और सौम्यता लोगों को भा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के वरीष्ठ लोगों और युवाओं ने भी उनके सदव्यवहार और क्षेत्र का विकास करने के जुनून की प्रशंसा की और आगामी चुनाव में उनका भरपुर समर्थन करने की बात कहीं।


Subscribe to our Newsletter