पत्नी नही मानी तो पीटा, एक्टिवा में आग लगा दी

Oct 20, 2023


इंदौर  अपनी नाराज पत्नी को मनाने की कोशिश की, पत्नी ने गुस्सा नहीं छोड़ा तो वह इतना बौखलाया की पत्नी को लात घूंसों से पीटा, अपने साले की गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग भी लगा डाली। मामला गंगानगर का है पीड़िता फरीदा पिता नईमुद्दीन की शिकायत पर उसके पति मोहम्मद सलमान निवासी अशर्फी नगर खजराना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

फरियादी फरीदा ने पुलिस को बताया कि उसके पति से उसका झगडा चल रहा है। इस वजह से वह अपने पिता के घर रह रही हैं । दोपहर में उसका पति उसके पास आया और कहा कि साथ में घर चल हम साथ में ही रहेंगे। फरीदा ने इनकार कर दिया तो सलमान नाराज हो गया। गुस्से में उसने फरीदा को गालियां दी और मोहल्ले में ही जमकर पीट डाला। इसके बाद उसके भाई इब्राहिम की एक्टिवा गाड़ी में तोड़फोड़ की और पेट्रोल की टंकी में आग लगा दी। पुलिस सलमान की तलाश कर रही हैं।


Subscribe to our Newsletter