जब वह त्यौहार मनाने गांव आया, तभी पुलिस वहां पहुंची ओर उसे गिरफ्तार कर लिया

Oct 24, 2023

झाबुआ  जिले के थान्दला थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वालरूंडी निवासी ईनामी स्थाई वारंटी को आज थांदला पुलिस ने गिरफतार कर लिया।  पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वह ग्वालरूंडी पहुंची, ओर दशहरा त्योहार मनाने आए फरार वारंटी को अ

पनी गिरफ्त में ले लिया।

  

थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसा‍रिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि थाना थांदला की टीम द्वारा फौजदारी मुकदमा नंबर 921/2017 एवं  भारतीय दण्ड विधान की धारा 294,323,506  में आरोपी रमेश पुत्र टिटिया डामोर निवासी ग्वालरूण्डी,  जो कि वर्ष 2017 से फरार था, ओर उस पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा  रूपए 3,000/- ईनाम की उदघोषणा भी जारी की गई थी ।  आज दिनांक 23.10.2023 को उक्त फरार ईनामी स्थाई वारंटी के संबंध में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी ग्वालरूण्डी तिराहा पर किराना दूकान पर बैठा है, मिली  सूचना के आधार पर थांदला पुलिस टीम ग्राम ग्वालरूंडी पहुंची, ओर दबिश देकर वारंटी रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। 



Subscribe to our Newsletter