ताजमहल की तरह बंगला गूगल पर दिखया तो छापा पड़ा
Oct 06, 2023
इंदौर अपना रसूख दिखाना व्यापारी को महंगा पड़ गया । उसने ताजमहल की तरह बंगला बनाकर गूगल पर फोटो के साथ वायरल किया । आयकर की टीम के पास मामला पहुंचा। अलग-अलग जगह से आई चार टीमों ने ताजमहल समेत उसके आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। आनंद चौकसे बुरहानपुर में रहते हैं।
इंदौर में भी बंगले और संपत्ति है। चौकसे ने पिछले दिनों अपने स्कूल के पास ही बंगला बनाया था। बंगले को ताजमहल जैसी सूरत दी थी। बंगले में क्या-क्या सामान लगा, उसे किसने बनाया, बनाने में कितना खर्च आया, सब जानकारी गूगल पर डाल दी। ताजमहल के अलावा उनकी नर्सिंग, फार्म हाउस, गार्डन सहित कई संपत्तियां हैं। एडीशनल कमिश्नर इनकम टैक्स अभिषेक मिश्रा को ताजमहल समेत चौकसे की कई संपत्तियों की जानकारी लगी थी।
आयकर विभाग की टीम जानकारी जुटा रही थी। आज सुबह-सुबह इंदौर, उज्जैन और भोपाल की टीम ने मिश्रा के नेतृत्व में ताजमहल व चौकसे के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है। खबर पूरे बुरहानपुर में छा गई है। चौकसे के जाने तक छापे की कार्रवाई चल रही थी। छापे की खबर मिलने पर लोग इकट्ठा हो गए।