अचानक हार्ट अटैक आने पर क्या करें?- हृदय रोग जागरूकता कार्यक्रम में पूछा विशेषज्ञों से

Mar 03, 2025

इन्दौर दिल की सेहत का ध्यान रखने की शपथ लेते सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में हृदय रोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी और विशेषज्ञ शामिल हुए और उनके बीच मरीज-डाक्टर रिलेशनशिप, एंजियोप्लास्टी आदि से जुड़े सवालों पर चर्चा हुई। इंदौर हार्ट क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में  शहरवासियों ने विशेषज्ञो से पूछा कि यदि अचानक हार्ट अटैक आ जाता है तो क्या करें। इस पर विशेषज्ञों ने जवाब दिया कि हमें पांच से सात मिनट में इलाज शुरू करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे 80 से 90 प्रतिशत लोगों की जान बच जाती है। सभी लोगों को सीपीआर आना चाहिए, ताकि किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आए तो उसकी मदद की जा सके। हार्ट अटैक से बचाव के लिए हमें नियमित व्यायाम करना चाहिए। तनावमुक्त जीवनशैली अपनाना चाहिए।

साथ ही कम से कम सात घंटे की नींद लेनी चाहिए। पेट्रोल पंप, जिम आदि स्थानों के कर्मचारियों को भी सीपीआर देना आना चाहिए। कार्यक्रम में डा. मनीष पोरवाल और डा. विद्युत जैन को अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान पर्यावरण सलाहकार जनक पलटा, डा. भरत रावत, डा. वीपी पांडे, डा. एडी भटनागर, डा. रोशन राव, डा. अलकेश जैन, डा. संदीप जुल्का, डा. प्रवीण दानी, डा. नम्रता कछारा आदि मौजूद रहे। समापन हास्य योग और भावना योग से हुआ।


Subscribe to our Newsletter