पीले चावल देकर घर-घर जाकर मतदान करने के लिये किया
Nov 16, 2023
ग्वालियर सभी धार्मिक अनुष्ठानों की शुरूआत पीले चावलों से होती है। उसी प्रकार मतदान महादान में हम सभी लोगों ने लागों को पीले चावल का महत्व बताते हुये मतदान के लिये प्रेरित किया। लोकतंत्र के महापर्व के यज्ञ में पूर्णाहूति के लिये एक-एक मत की कीमत होती है। जिसके लिये माधव महाविद्यालय, ग्वालियर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी
डॉ. संजय कुमार पाण्डेय, नोडल अधिकारी के नेतृत्व में अनूठी पहल करते हुये घर-घर जाकर गोद ग्राम बस्ती में पीले चावल देकर मतदाताओं को 17 नवम्बर को विधान सभा निर्वाचन 2023 में वोट डालने का आग्रह किया गया। युवा वोट की ताकत होती है। युवाओं के द्वारा जन जागरूकता के अनेक प्रकार के कार्यक्रम किये जाते है। यदि इसमें नई पहल के द्वारा कोई कार्य किया जाता है तो वह सराहनीय होता है।
पीले चावल स्वीकार करने के बाद हम उस कार्य के लिये प्रतिबद्ध हो जाते है। और उस कार्य करने का अपना दायित्व समझते है। इसी प्रकार मतदान में भी पीले चावल देकर हम अपने मत का उपयोग अवय करेंगे जिससे मतदान का प्रतिात बढे। स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम बस्ती शेख की बगिया, शान्ति नगर, नई सड़क व हनुमान चौराहा पर घर-घर, दुकानों पर जाकर पीले चावल देकर वोट के लिये आग्रह किया। देा की युवा शक्ति लोकतंत्र की मजबूती में अहम भूमिका निभाते हैं। एक-एक मत का अमूल्य योगदान होता है क्योंकि सरकार बनाने में एक वोट भी कीमती होता है। इस अपने एक अमूल्य मत को समझकर हम सभी लोगों को मतदान के दिन अवश्य मतदान करना चाहिये। मतदान के दिन को अवकाश का दिन न मानकर लोकतंत्र के हर्षोल्हास का त्यौहार मानना चाहिये। जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके।
मतदान महादान के लिये हम सबको शत-प्रतिशत मतदान के लिये जागरूकता लानी है। युवा हमारे देा को विकास की ओर अग्रसर करने के लिये लोकतंत्र की मजबूती आवयक है। जिसके लिए विधान सभा चुनाव-2023 में हम अपना अमूल्य मत अपना कर्तव्य मानकर करें तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। युवा हमारे देा की ाक्ति व पहचान है।