![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/c3aa366b0e3305ebfc46830f14c9cbf3.jpg)
शादियों का सीजन, बग्घी, लाइट, बैंड, घोड़ियों की पूछपरख
Nov 21, 2023
इंदौर । 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। हॉल, धर्मशाला, फार्महाउस, कम्युनिटी सेंटर, कैटरिंग के साथ ही घोड़ियों की मांग भी हर तरफ से है। कई लोगो ने घोड़ी की बुकिंग करने के बजाय खुली लग्जरी गाड़ी बुक करने का मन बनाया है। पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि देवउठनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। जिन लोगों के घरों में शादियां हैं वे तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
इस बीच घोड़ियों और बग्घी की बुकिंग बढ़ गई है। इनका किराया भी बढ़ गया है। घोड़ी, बग्घी, लाइट, बैंड के पूरे पैकेज के लिए 41 हजार रुपये से लेकर 71 हजार तक चार्ज किए जा रहे हैं। डिमांड को देखते हुए 10 से 15 फीसदी रेट ऊपर-नीचे होते रहते हैं। शादियों में नुखरी घोड़ी की डिमांड ज्यादा होती है। यह सुनहरे रंग की होती हैं। बग्घी का काम करने वाले मेराज खान ने बताया कि उनके पास 9 नुखरी घोड़ी हैं, जो आम दिनों में भी हमेशा बुकिंग में रहती हैं।
वह पूरा पैकेज देते हैं, जिसमें घोड़ी, बैंड बाजा, बग्घी, लाइट शामिल है। इस समय 41 हजार से लेकर 71 हजार तक में बुकिंग है। उन्होंने बताया कि अगर कोई सिर्फ घोड़ी की बुकिंग कराता है तो उसे सामान्य रेट 5100 रुपये लेते हैं। छतरी के साथ बुकिंग कराई है तो हजार रुपये और बढ जाते हैं।