सागौर में लाखों के हथियार बरामद पुलिस पर प्राण घातक हमला

Sep 21, 2023

पीथमपुर-आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, पांच लाख रुपये के हथियार बरामद

इंदौर पीथमपुर सागौर सहित धार जिले में कई गांवों में अवैध हथियारों सहित आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबाज गिरफ्तार किए गए। पुलिस पर प्राणघातक हमला किया गया  एसपी मनोजकुमार सिंह और एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत वाकलवार के निर्देश पर टीआई पीथमपुर सेक्टर एक के हेड कांस्टेबल नीरज मिश्रा और राहुल ने अन्नू उर्फ अनुचंद पिता सुरेश चौहान की घेराबंदी की, तो वह पुलिस पर हमला कर भागा। दोनों कांस्टेबल ने आरोपी अन्नू को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घेराबंदी कर पकड़ा।

यह कई मामलों में जिलाबदर था और जिलाबदर की अवधि में पीथमपुर में अपराध के लिए घूम रहा था। इससे कारतूस और 12 बोर कट्टा पकड़ा गया। सागौर में कमल मेड़ा ग्राम नाई बरोदा को देशी कट्टा और कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया। धरमपुरी में मुकुंद जाट पिता चंपालाल जाट को 12 बोर कट्टे और कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया। सरदारपुर में कलसिंह मांगीलाल मावी रिंगनोद से 12 बोर कट्टा पकड़ा।

टांड में थाना प्रभारी गुलाबसिंह भयड़िया ने मुकेश पिता पीरम सिंह अलावा से 12 बोर कट्टा और जिंदा कारतूस पकड़े। कुक्षी पुलिस ने भय्यू भारत पिता अन्नया भिडे को जुगत तालाब नरीमन चौराहा से पकड़ा गया। इससे पांच देशी कट्टे 12 बोर पकड़े गए। मनावर सिंघाना से जस्सू पिता भूरसिंह अखाडे से 12 बोर कट्टा और कारतूस पकड़े गए। पकड़े गए हथियारों की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई गई है।


Subscribe to our Newsletter