अनुरक्षण कार्य के कारण निरस्त रहेगी विंध्याचल

Mar 01, 2024

ट्रेन तीन मार्च से 30 मार्च तक रहेगी निरस्त 

भोपाल ।  अनुरक्षण कार्य के कारण रेलवे ने विंध्याचल एक्सप्रेस का निरस्त करने फैसला लिया है। यह ट्रेन तीन मार्च से 30 मार्च तक निरस्त रहेगी। रेलवे ने विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन के रद्दीकरण में एक बार फिर से बदलाव कर दिया गया है। पूर्व में निरस्त इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 29 फरवरी, 1 एवं 2 मार्च को एवं ट्रेन भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में सेवा बहाल रहेगी। इस संबंध में रेलवे अधिकारी अनुरक्षण कार्य शुरू होने में विलंब के कारण इसे संशोधित करने की बात कह रहे हैं।

पूर्व में 29 फरवरी से ट्रेन के निरस्त करने का निर्णय लिया गया था जिसमें रेल प्रशासन ने बदलाव करते हुए अब इसे तीन मार्च से 30 मार्च तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। दरअसल भोपाल स्टेशन पर पिट लाइन नंबर एक पर अनुरक्षण कार्य के दौरान भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया था उसमें संशोधन किया गया है। इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस को तीन से 30 मार्च तक और ट्रेन भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 4 मार्च से 31 मार्च तक दोनों दिशाओं में 28-28 ट्रिप निरस्त रहेगी।


Subscribe to our Newsletter