विकसित भारत संकल्प को पूरा करने ग्रामीणजन भी उत्साहित, आलोक शर्मा का स्वागत कर फलों से तौला
Apr 29, 2024
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए ग्रामीणजनों में भी उत्साह का माहौल है। केंद्र में फिर भाजपा की सरकार बने और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तभी भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा। यह बात ग्रामीणों ने चर्चा में कही। दरअसल रविवार को भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहीं चबूतरे पर, कहीं खाट पर बैठकर गांव के लोगों से चर्चा की। चुनावी नब्ज को जानना चाहा। इस दौरान ग्रामीणों ने अबकी बार 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए। यही नहीं उन्होंने प्रत्याशी से बेबाकी से बातचीत भी की। जनसंपर्क के दौरान गांव-गांव में आलोक शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। कहीं उन्हें पुष्प वर्षाकर, तिलक लगाकर तो कहीं फलों से तौलकर अभिनंदन किया। कोलार में कई स्थानों पर महिलाओं ने आलोक शर्मा को तिलक लगाकर, आरती उतारी और मिठाई खिलाकर प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया।
- ग्रामीण क्षेत्र में अनाज, फल-सब्जी मंडी की योजना
प्रत्याशी आलोक शर्मा ने अमझरा, पिपलिया जाहिरपीर में ग्रामीणों से चबूतरे पर बैठकर संवाद किया। इस दौरान चर्चा में विषय आने पर उन्होंने कहा कि शहर की मंडी जाने में दिक्कतें होती हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अलग से अनाज की मंडी होना चाहिए। यहां फल और सब्जी मंडी की स्थापना का भी प्रस्ताव बनाएंगे। स्थानीय स्तर पर अलग मंडी होने से किसानों को गांव में ही अपने उत्पाद बेचने की सुविधाएं मिल जाएंगीं। ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता में खासा उत्साह दिखा। उन्होंने प्रत्याशी आलोक शर्मा का पुष्प वर्षाकर, मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क प्रत्याशी आलोक शर्मा ने जनसंपर्क चौपड़ा कलां से प्रारंभ किया। यहां से इमलिया, कोट मुगालिया, सूखी सेवनिया जोड़, बालमपुर, पिपलिया जाहिरपीर, सेवनिया ओंकारा, अरेडी जोड़, कान्हासैया, नई बस्ती जोड़, आदमपुर छावनी, कोलुआ खुर्द, पड़रिया काछी, बिलखिरिया, नरोन्हा सांकल, जमुनिया कला, बांसिया, अमझरा, बरिया खुर्द, बागरोदा, बंगरसिया, रापड़िया, बर्रई, जोधपुर स्वीट्स, नंदी चौराहा 11 मील, दीपड़ी, टोला बस्ती, राधापुरम, कृष्णापुरम, इंडस टाउन मार्केट, रतनपुर सड़क, गुराड़ी, अमरावत कला, ग्राम गोल, कालापानी बाजार के सामने, महावड़िया स्कूल के सामने, टयूलिप ग्रीन, आईबीडी कॉलोनी, बोरदा जोड़, इनायतपुर, मदर टेरेसा स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, बैरागढ़ चीचली, धोली खदान, भगवान स्टेट, गेहूंखेड़ा चौराहा, डी-मार्ट, सिंगापुर सिटी, जानकी रेजिडेंसी, संस्कार उपवन मैरिज गार्डन, फाइन एवेन्यू, सौरभ नगर, ललिता नगर चौराहा, आम्र विहार गेट, निर्मला देवी गेट, वैभव मैरिज गार्डन, कोलार थाने के सामने से होते हुए सीआई हाइट्स, अनुपम हॉस्पिटल के सामने से फाईन केंपस, इंडियन कॉफी हाउस के सामने से गुड शेफर्ड कॉलोनी, सर्वधर्म, बंजारी, कन्हाकुंज, क्वालिटी होम्स, सर्वधर्म सी सेक्टर, बीमाकुंज, गणपति एनक्लेव, बीमाकुंज मार्केट, यशोदा परिसर, मानसरोवर ग्रुप, महाबली नगर, आपूर्ति के सामने से मंदाकिनी मैदान, मंदाकिनी चौराहा, शालीमार गार्डन, गुरुकृपा टावर, कोलार होटल, अमित स्टेशनरी के सामने से होते हुए सर्वधर्म पुल के पास समापन हुआ। जनसंपर्क में क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा, सभी मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद।।
मुख्यमंत्री ने किया रोड-शो
मुख्मयंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में हुजूर विधानसभा के कोलार में सर्वधर्म शादी हॉल से सर्वधर्म पुल तक रोड-शो कर स्थानीय जनता से आशीर्वाद मांगा। रोड-शो के दौरान स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री के साथ आलोक शर्मा ने रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन किया।