पशु चिकित्सालय : बीपीएल कार्ड से इलाज बंद करने की तैयारी ! नहीं होगा फ्री में इलाज

Ags 13, 2024

भोपाल। शहर में लोगों को गरीब होने का ऐसा शुमार चढ़ा है कि अपने विदेशी नस्ल के कुत्ते-बिल्ली सहित अन्य पालतु पशुओं का इलाज बीपीएल कार्ड से करवा रहे हैं। दरअसल, रईसजादों की इस गरीबी से राज्य पशु अस्पताल प्रशासन भी बखूबी वाकिफ है, लेकिन सरकारी नियम-कायदों ने उन्हें इलाज करने के लिए बाध्य कर रखा है। हालांकि अब विदेशी नस्ल के पालतु पशुओं का बीपीएल कार्ड से इलाज बंद करने की तैयारी हो रही है।


ूंस्र३४१ी.्नस्रॅ

इढछ ूं१

िआउटडोर में पर्ची बनाने वाले कर्मी के अनुसार महंगी लग्जरी गाड़ियों से उतरने वाले बीपीएल का कार्ड दिखाकर पर्ची बनवाते हैं और अगर हम उन्हें मना करते हैं या उनका आधार कार्ड मांगते हैं तो वो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। रोजाना दिनभर में कम से कम 10 से 12 विदेशी नस्ल के कुत्ते-बिल्ली का इलाज करवाने ऐसे लोग आ जाते हैं।


दरअसल, अस्पताल प्रशासन भी ऐसे विदेशी नस्ल के कुत्ते और बिल्लियों का मुफ्त में इलाज करके परेशान है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने फैसला लिया है कि इस बार पशु कल्याण की साधारण सभा की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठायाa जाएगा। यानी विदेशी नस्ल के कुत्ते-बिल्लियों का इलाज बीपीएल कार्ड से बंद करने की पहल की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि देशी नस्ल के कुत्ते और बिल्लियों का इलाज बीपीएल कार्ड से जारी रहेगा। सिर्फ विदेशी नस्ल के पालतू पशुओं का इलाज बीपीएल कार्ड से बंद करने का प्रस्ताव बैठक में रखा जाएगा।


Subscribe to our Newsletter