कांग्रेस की पहली सूची में दो सिंधी उम्मीदवार बनाए गए

Oct 15, 2023

कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की सूची घोषित की


आज नवरात्रि के पहले दिन जैसा की कमलनाथ जी ने कहा था की सूची घोषित करेंगे आज पहली सूची में 144 नाम घोषित हो गए हैं जिसमें दो सिंधी उम्मीदवार बनाए गए हैं इंदौर 4 राजा माधवानी  सिवनी विधानसभा से आनंद पंजवानी बनाए गए हैं

इसके साथ ही छिंदवाड़ा से कमलनाथ राऊ से जीतू पटवारी इंदौर की प्रमुख सीट इंदौर एक से संजय शुक्ला मध्य से आरिफ मसूद नरेला से मनोज शुक्ला के नाम प्रमुख हैं 







Subscribe to our Newsletter