रेलवे लाइन पार कर रहे दो सगे भाइयों की मौत

Feb 29, 2024

प्रयागराज। एक जरा सी लापरवाही ने दो सगे भाइयों की जान ले ली। करछना के पचदेवरा में बीती रात बाजार से सामान खरीदने के बाद रेलवे लाइन पार कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मप्र के झाबुआ निवासी दोनों श्रमिक सगे भाई थे। चार भाइयों में पहले और तीसरे नंबर के थे। पूरे परिवार के साथ यहीं पर मजदूरी कर रहे थे। पचदेवरा में तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। ठेकेदार मान सिंह को यह काम मिला है।

उसकी फर्म के अधीन ही दोनों ट्रैक बिछाने का काम करते थे। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त मांजू भूरिया (38) पुत्र काम भूरिया व उसके भाई रामसु भूरिया (26) निवासी राणापुर पंजा फलिया नागनखेड़ी के रूप में हुई है।कहा जा रहा है कि बुधवार की देर रात पचदेवरा बाजार में सामान लेने गए थे। वहां से वापस लौटते समय रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 


Subscribe to our Newsletter