दो ऑटो रिक्शा टकराए, झगडे के बाद मारपीट

Nov 20, 2023

इंदौर । खजराना और चंदन खजराना में तेज रफ्तार से जा रहे ऑटो रिक्शा ने दूसरे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी इसे लेकर झगडे में एक पक्ष ने दूसरे के से मारपीट कर दी। खजरान पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना सुहाना जायका होटल के सामने रात 8 बजे हुई। फरियादी अल्फेज पिता  अली निवासी न्यू हीना कॉलोनी की रिपोर्ट पुलिस ने ई रिक्शा क्रमांक एमपी 09 जे 4501 के चालक और उसके साथी पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि अपने दोस्त की रिक्शा से शादी पार्टी के ऑर्डर से वापस आ रहा था। तभी रास्ते में उसके दोस्त ऑटो रिक्सा दूसरे ऑटो रिक्शा से टकरा गया।

इसी बात को लेकर आरोपी ऑटो रिक्शा चालक उसके साथी को गाली गलौज की और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। चन्दन नगर इलाके में धार रोड़ पर डी-मार्ट के पास वाहन चालकों में झगडा हो गया। पुलिस ने बताया कि फरियादी साजिद पिता मोहम्मद शकुर निवासी लोहा गेट 12 वी गली की रिपोर्ट पर आरोपी सौरभ उर्फ़ कान्हा निवासी पंचमुर्ति नगर और विकास चोधरी पर केस दर्ज किया गया। फरियादी पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गाड़ी से चलाने की बात पर झगडा किया और गालियां दी गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने हाथ थप्पड़ से मारपीट की और गाड़ी का कांच खोलकर चेहरे और सिर में मार दिया। जान से मारने की धमकी दी ।


Subscribe to our Newsletter