आज शहर मैं टीवी कलाकार अंगूरी भाभी

Sep 25, 2023


इंदौर टीवी के लोकप्रिय किरदार अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे आज शहर में है। वे शहर में एंड टीवी पर प्रसारित अपने शो भाभीजी घर पर है पर बात करने और गणेश चतुर्थी के लिए के लिए को स्टार रोहित्सव गौर के साथ मौजूद होंगी। दोनों ही कलाकार गणेश जी के दर्शन करने के साथ ही मीडिया से भी बातचीत करेगें । भाभीजी घर पर है शो कई लोगों की पसंद है और इसके किरदार भी घर-घर में पसंद किए जाते हैं।


Subscribe to our Newsletter