बीयर से भरा ट्रक पलटा, लगी आग

Apr 06, 2024

ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान 

भोपाल । प्रदेश के खरगोन जिले में इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बीयर की बोतलों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। वाहन धू-धू कर जलने लगा। वाहन में आग लगने के बाद ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। पिकअप वाहन का टायर फट गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार करीब रात 11 बजे सनावद वेयर हाउस से खंडवा के लाइसेंसी शराब ठेकेदार के यहां वाहन से बीयर की पेटियां भेजी जा रही थी। भीकनगांव थाना के दोड़वा के पास वाहन पलट गया और उसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का किया प्रयास।

हादसे की सूचना के बाद सनावद और देशगांव से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। उधर बड़वाह में शुक्रवार को पुलिस ने आगरवाड़ा नाले के समीप अवैध मदिरा के ठिकाने पर कार्रवाई की। जहां से 75 लीटर अवैध मदिरा जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। आरोपित सोनू मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने सख्ती के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। टीआई निर्मल श्रीवास ने बताया कि 29 वर्षीय बफलगांव निवासी सोनू पुत्र धनसिंह शुक्रवार को ग्राम आगरवाड़ा के नाले की समीप अवैध मदिरा का निर्माण कर रहा था। सूचना मिलते ही एसआई अजय कुमार झा, एएसआई योगेश शिंदे, आरक्षक सूर्या मौके पर पहुंचे। जहां अवैध मदिरा के ढिकाने को नष्ट कर 75 लीटर अवैध मदिरा जब्त की।



Subscribe to our Newsletter