एक मैसेज के कारण ट्रक ड्राइवरों ने न्हावाशेवा जाने से किया इनकार, आरोपी हुआ गिरफ्तार
Jan 19, 2024
नवी मुंबई, । एक शख्स द्वारा अफवाह फैलाकर लोगों में दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो से ट्रक ड्राइवरों को डराने के लिए झूठी अफवाह फैलाई गई. इससे ट्रक चालकों में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गुजरात के पंकज गिरी ने अफवाह फैलाई थी. वह गुजरात के बड़ौदा में रहता है. पुलिस ने उसे उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया।
हुआ यूं कि 10 जनवरी को पंकज गिरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश वायरल किया था. कहा गया कि नवी मुंबई के न्हावाशेवा में एक बड़ा बंदरगाह है. यहां एक सरपंच के बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. यह भी कहा गया कि सरपंच ने बदला लेने के लिए 11 ड्राइवरों की हत्या करने की शपथ ली है. पंकज गिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रक चालकों और भारी वाहन चालकों में भय का माहौल बन गया. उन्होंने अपने नियमित काम के लिए न्हावाशेवा क्षेत्र में जाने से इनकार कर दिया। न्हावाशेवा बंदरगाह में प्रतिदिन सैकड़ों कंटेनरों का परिवहन किया जाता है।
ट्रक भी उतनी ही मात्रा में आ-जा रहे हैं। ऐसे में इस अफवाह के फैलने के बाद वाहन चालकों में डर फैल गया और इसका असर वहां परिचालन पर पड़ने लगा. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो पता चला कि यह पूरा मामला पंकज गिरी ने रचा है. पंकज ने वीडियो में कहा था कि सरपंच के बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. लेकिन ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने पंकज गिरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.