तिरंगा हमारा मान है, सम्मान है, स्वाभिमान है, हर-घर तिरंगा फहराएंगे : सुमित पचौरी
Ags 09, 2024
भाजपा प्रदेश कार्यालय में हर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भोपाल जिले की बैठक संपन्न
भोपाल। हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में भारतीय जनता पार्टी भोपाल जिले की बैठक गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भोपाल जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने कहा कि हर-घर तिरंगा अभियान में पूरे समाज की सहभागिता हो। पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान के दौरान भोपाल जिले के हर घर तक तिरंगा ध्वज पहुंचाने का संकल्प लें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा तिरंगा सारी दुनिया में लहरा रहा है, स्वतंत्रता दिवस पर इसे हर-घर में लहराएंगे।
श्री पचौरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा अभियान के दौरान युवाओं को इसकी जानकारी दें। नवाचार करना भारतीय जनता पार्टी संगठन की पहचान रही है, यह पहचान हर-घर तिरंगा अभियान में बनी रहे, इसके प्रयास करें। जिला अध्यक्ष श्री पचौरी ने अभियान के अंतर्गत आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिसमें 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन, 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराना, 12 से 14 अगस्त तक महापुरूषों की प्रतिमा एवं स्मारिकों पर स्वच्छता अभियान, 13 से 15 अगस्त तक महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन होगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार तेजी से आगे बढ़कर देश को तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। देश में आज हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। मध्यप्रदेश का संगठन देश में नंबर-1 रहा है और चाहे तिरंगा यात्राएं हों, या फिर घर-घर झंडा फहराने का लक्ष्य हो, हमारा प्रदेश हमेशा की तरह आगे रहेगा ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के मान-सम्मान का ख्याल रखकर आजादी के त्योहार को जोश के साथ मनाएं।
जिला प्रभारी श्री महेन्द्र यादव ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस अभियान को भोपाल जिले के सभी बूथों तक पहुंचाने और इसे ऐतिहासिक एवं प्रभावी बनाने का प्रयास करना है। इस अभियान में होने वाली गतिविधियों को सरल एवं संगठन एप पर अपलोड करना है।
विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हर-घर तिरंगा अभियान के दौरान विभाजन विभीषिका मनाकर देश के बंटवारे की यादों को ताजा करें ताकि देशवासी उस समय की गई गलतियों से सबक लें और विघटनकारी ताकतों से सतर्क रहें। तिरंगा हर भारतवासी का गौरव है और इसे देखकर हर देशवासी के मन में राष्ट्रीयता की भावना जागृत हो, इसी दृष्टि से यह अभियान चलाया जा रहा है और 15 अगस्त को पूरा भोपाल जिला तिरंगामय हो जाएगा। बैठक को अभियान के जिला प्रभारी श्री कृष्णमोहन सोनी में भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अभियान के सह प्रभारी श्री सुरजीत चौहान ने किया एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री हितेश वाजपेई ने आभार माना।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय, जिला प्रभारी श्री महेंद्र यादव, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, श्री रामदयाल प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विकास विरानी, जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी उपस्थित रहे।