आईएएस अधिकारियों के तबादले,19 के कामकाज में बदलाव, 6 को अतिरिक्त प्रभार
Sep 10, 2024
10 नवागत को भी मिली नवीन पदस्थापना
भोपाल। आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए है। इस संबंध में इस संबंध में मुख्य सचिव वीरा राणा ने आदेश जारी किए है जिसके चलते
उपसचिव, सहायक कलेक्टर,एसडीएम,पंचायत सीईओ के अलावा निगम आयुक्त के कामकाज में बदलाव किया गया है। वीरा राणा के नाम से जारी इस आदेश मेें दो सूचियों मेें अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है। पहली सूची में जहां 19 अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया है जबकि 6 अधिकारियों को अस्थायी तौर पर कुछ विभागों का प्रभार दिया गया है। इसी तरह दूसरी सूची में 10 अनुविभागीय अधिकारियों और अवर सचिव के नाम शामिल है। सभी साल 2021और 2022 बैच के अधिकारी है।
नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
अमित तोमर प्रबंध संचालक,मप्र बिजली कंपनी इंदौर- अपर सचिव कार्मिक
सरिता बाला प्रजापति अपर सचिव उद्यानिकी संचालक-वाल्मी भोपाल
जमुना भिड़े अपर आयुक्त (राजस्व), इंदौर-उप सचिव उद्यानिकी
सिद्धार्थ जैन अपर आयुक्त,ननि इंदौर- अपर कलेक्टर भोपाल
राजेश कुमार जैन सीईओ जिला पंचायत, शहडोल-सीईओ पंचायत मंदसौर
रोहित सिसोनिया सीईओ जिला पंचायत, हरदा-अपर आयुक्त ननि इंदौर
कुमार सत्यम सीईओ जिला पंचायत, मंदसौर-अपर कलेक्टर ग्वालियर
अभिषेक चौधरी सीईओ जिला पंचायत, अलीराजपुर-सीईओ जिला धार
ज्योति शर्मा पदस्थाना के लिए प्रतिक्षारत- अपर कलेक्टर इंदौर
संदीप केरकेट्टा उप सचिव,मप्र शासन, गृह विभाग-उपसचिव मप्रशासन
डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा अपर कलेक्टर,हरदा-सीईओ जिला पंचायत खंडवा
हिमांशु जैन ( 2020 ) एसडीएम लखनादौन-सीईओ जि.पंचायत शिवपुरी
अभिषेक सराफ एसडीएम सेंधवा-सीईओ जिला पंचायत, बालाघाट
अनिल कुमार राठौर एसडीएम पेटलावद-सीईओ जिला पंचायत डिंडौरी
अंशुमन राज एसडीएम नरसिंहगढ़- सीईओ जिला पंचायत सीधी
प्रखर सिंह एसडीएम राजनगर- सीईओ जिला पंचायत अलीराजपुर
विवेक के. व्ही. एसडीएम बैहर-सीईओ जिला पंचायत सागर
अग्रिम कुमार एसडीएम कसरावद-सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा
आर. अंजली एसडीएम राघोगढ़-सीईओ जिला पंचायत शहडोल
----
इनको मिला अतिरिक्त प्रभार
उप सचिव. मध्यप्रदेश शासन
सचिन सिन्हा, भाप्रसे (1995), अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, मध्यप्रदेश ग्वालियर का प्रभार
एम. सेलवेन्द्रन, भाप्रसे (2002), सचिव, कार्मिक और जीएडी
सिबी चक्रवर्ती एम., भाप्रसे (2008) सचिव, मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग का प्रभार
रजनी सिंह, भाप्रसे (2013), प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर का प्रभार
------
इनकी लौटाई गई सेवाएं
डी. एस. रणदा, ग्रा.वि. से., मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बालाघाट एवं पीसी शर्मा, ग्रा.वि.से., मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सागर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से उनके मूल विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को लौटाई जाती हैं।
-------
नवागत आईएएस अधिकारियों को यहां हुई नवीन पदस्थाना
अर्थ जैन एसडीएम उज्जैन से एसडीएम जोबट
अनिशा श्रीवास्तव सहायक कलेक्टर,नर्मदापुरम-एसडीएम पिपरिया
एश्वर्य वर्मा सहायक कलेक्टर,बैतूल-एसडीएम शहपुरा
रविकुमार सिहाग सहायक कलेक्टर मण्डला-एसडीएम लखनादौन
आशीष सहायक कलेक्टर सिवनी-एसडीएम सेंधवा
कार्तिकेय जायसवाल सहायक कलेक्टर छतरपुर-अवर सचिव मप्र शासन
विशाल धाकड़ सहायक कलेक्टर,जिला धार-अवर सचिव मप्रशासन
सोनाली देव सहायक कलेक्टर, रीवा-एसडीएम बिछिया
अर्पित गुप्ता सहायक कलेक्टर,सीहोर-एसडीएम बैहर
तनुश्री मीणा सहायक कलेक्टर,छिंदवाड़ा-एसडीएम पैटलावद
0000000000000
20 से अधिक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी इधर से उधर
सरकार ने देर शाम एक और सूची राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की जारी की है जिसमें 20 अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है तो वहीं तीन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि एक अधिकारी से अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है। इस सूची में राजधानी भोपाल में जो अधिकारी भेजे गए है उनमें निमिष जायसवाल को राहत उपायुक्त भोपाल बनाया गया है वर्तमान में जायसवाल मप्र शासन में उपसचिव पदस्थ थे। इसी तरह प्रकाश नायक संयुक्त कलेक्टर रायसेन को भोपाल अपर कलेक्टर बनाया गया है।