फुल ड्रेस रिहर्सल से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Ags 13, 2024

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को जोर-शोर से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा है। पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसकी तैयारियों में जुटी हैं। रेलवे से लेकर सड़क यातायात तक को सुरक्षा के मद्देनजर डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी इसके तहत दिल्ली में लाल किले के आस-पास कई सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेंगी और केवल लेबल वाली गाड़ियों को ही अंदर जाने की परमीशन रहेगी। दिल्ली में आप भी अगर लाल किले के आस-पास से गुजर रहे हैं तो ध्यान रखें कि दिल्ली गेट से लेकर चट्टा रेल तक सड़क को बंद किया जाएगा। इसके अलावा जीपीओ से चट्टा रेल तक, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार तक, फाउंटेन चौक से लाल किले तक, रिंग रोड से नेताजी सुभाष चंद्र रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक, बाहरी रिंग रोड आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक को शामिल किया गया है।

इसके अलावा आस-पास के अन्य रास्तों से बचकर आप वैकल्पिक रास्तों को अपना सकते हैं जिससे आपको आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। वहीं अगर आप वैकल्पिक रास्तों की तलाश कर रहे हैं तो आप नॉर्थ दिल्ली में कहीं जाना चाहते हैं तो आपको अरबिंदो से सफदरजंग, कमाल अतातुर्क रोड से निकलते हुए कौटिल्य, एसपीएम, 11 मूर्ति से मदर टेरेसा, पचकुइयां रोड से होकर झांसी रोड और उत्तरी दिल्ली में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। नॉर्थ दिल्ली जाने के लिए आप कनॉट प्लेस मिंटो रोड से होकर अजमेरी गेट, लाहौर गेट, पीली कोठी, एसपी मुखर्जी मार्ग से ओडीआरएस तक पहुंच सकते हैं। तीसरा विकल्प है यमुना पार करने के लिए निजामुद्दीन पुल होकर पुश्ता से जीटी रोड और युधिष्ठिर सेतु से होकर आईएसबीटी निकलकर नॉर्थ दिल्ली पहुंच सकते हैं। आपको पश्चिमी दिल्ली जाना है तो इसके लिए कई वैकल्पिक मार्ग हैं।

निजामुद्दीन खट्टा से बारापुला रोड होकर एम्स फ्लाईओवर के नीचे से आप रिंग रोड ले सकते हैं। वहीं डीएनडी-बारापुला रोड से आगे ऊपर से आश्रम रिंग रोड से आगे बढ़ सकते हैं। एनएच 24 निजामुद्दीन खट्टा के रिंग रोड से होते हुए भैंरो रोड, मथुरा रोड से निकलकर सफदरजंग रोड कमल अतातुर्क मार्ग से निकल सकते हैं। इन मार्गों के अलावा और भी अन्य मार्ग हैं जो कि आपको ट्रैफिक और प्रतिबंधित मार्गों से बचाएंगे।


Subscribe to our Newsletter