बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, कारण अज्ञात
Jan 17, 2024
पार्क के गस्ती दल ने देखा था बाघ का शव
भोपाल । प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नर बाघ शावक की मौत हो गई। बाघ की मौत का कारण अभी तक अज्ञात है। घटना पार्क के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर बीट की है जहां मंगलवार को दोपहर पार्क के गस्ती दल ने बाघ का शव देखा और प्रबंधन को सूचना दी। घटना की जानकारी के बाद पार्क के अधिकारी मौके पर पंहुचे और घटना के कारणों की फोरेंसिक जांच शुरू की गई है।
पार्क प्रबंधन ने दावा किया है की घटनस्थल पर दूसरे बाघ के पैरो के निशान मिले हैं जिससे अंदेशा जताया जा रहा है की बाघ की मौत दूसरे बाघ से लड़ाई से हुई होगी। प्रबंधन के द्वारा मृत बाघ शावक का पीएम कराकर टाइगर रिजर्व की वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों की मौजूदगी में एनटीसीए की गाइडलाइन के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
मालूम हो कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में साल की शुरुआत में ही एक बाघ का शव पाया गया था। घटना के 15 दिन बाद ही दूसरे बाघ की मौत हो गई है। पिछले वर्ष भी कुछ महीने में ही 12 से ज्यादा बाघ मर गए थे। वन्यप्राणियों की मौतों को लेकर ज्यादातर मामले में पार्क प्रबंधन का जवाब एक जैसा ही होता है। कारण कोई भी हो लेकिन वन्य प्राणियों की मौतों को हमेशा आपसी संघर्ष का नाम दे दिया जाता है।