किसान के घर पर बाघ ने डाला ढेरा, पूरे गांव में फैली दहशत

Dec 26, 2023

पीलीभीत। जिले की कलीनगर तहसील का एक गांव से बाघों को कुछ ज्यादा ही प्यार है। यहां आए दिन बाघों की इंट्री से दहशत में रहता है। बीती रात अटकोना गांव में एक किसान के घर बाघ ने ढेरा डाला है। अंतता किसान परिवार को घर के बाहर निकलकर समय बिताना पड़ रहा है।

पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।यह मामला कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव का बताया जा रहा है। किसान शिंदू सिंह के घर में बीती रात करीब 2:00 बजे एक बाघ आ गया। बाघ ने घर की दीवार पर डेरा जमा लिया। 

आसपास मौजूद आवारा कुत्तों की आवाज सुनकर जब लोग सोकर कर उठे और घर के आस-पास टोर्च की रोशनी से देखा तो बाघ देखकर उनके होश उड़ गए। गांव के बीच बाघ को देखने के लिए रात में ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण टॉर्च की रोशनी से बाघ को देखने की कोशिश करते रहे लेकिन बाघ दीवार से नीचे नहीं उतरा।

कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव में 6 घंटे पहले दीवार पर बैठा बाघ वहीं डेरा जमाए हुए है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन बाघ की दहशत गांव में अभी भी कायम है। मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ वन विभाग की टीम मौजूद है। इसके साथ ही ग्रामीण बाघ को देखने के लिए भारी संख्या में मौके पर एकत्र हुए हैं।

गांव में पहुंचे बाघ को देखने के लिए ग्रामीण बाघ के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। हिंसक जीव के रूप में पहचान रखने वाले बाघ से 5 फीट की दूरी पर स्थित ग्रामीण और बाघ के बीच अगर मानव वन्य जीव संघर्ष की स्थिति बनती है तो इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। 


Subscribe to our Newsletter