तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

Jul 22, 2024

घटना के बाद से गांव पसरा है मातम

भोपाल । प्रदेश के रायसेन जिले की तहसील गैरतगंज अंतर्गत ग्राम बेलनागढ़ी में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे गांव में ही खेलते हुए उक्त तालाब में बारिश से भरे पानी में नहाने चले गए थे। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय से 22 किमी दूर स्थित ग्राम बेलनागढ़ी में रविवार को दोपहर 1 बजे के लगभग कृषक राजेश आदिवासी के खेत में बने तालाब में खेलते हुए नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।पता चला है कि साहिल आदिवासी पिता बलवीर सिंह आदिवासी 7 वर्ष, सुमित आदिवासी पिता रूपसिंह आदिवासी 7 वर्ष एवं उमा पिता रुपसिंह आदिवासी 8 वर्ष निवासी बेलनागढ़ी ये तीनों बच्चे रविवार की दोपहर गांव के पास में ही स्थित खेत के पास खेल रहे थे।इसी दौरान तीनों बच्चे खेत में बने तालाब में नहाने चले गए।

नहाते समय उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलते ही गांव के लोग एवं परिजन मौके पर पहुंच गए तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। बाद में बच्चों को बाहर निकाला गया। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव एवं गढ़ी पुलिस चौकी प्रभारी रामचरण परते ने अमले के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को निकलवाया और पीएम के लिए गैरतगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया।

बेलनागढ़ी गांव में रविवार को डूबने वाले तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। मृतक साहिल गांव के ही स्कूल में कक्षा 2 में, सुमित कक्षा 3 एवं उमा कक्षा 5 में पढ़ते थे। मृतकों के पिता बलवीर और रूपसिंह पारिवारिक रिश्ते में भाई हैं। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजन मासूमों की मौत पर खासे दुखी हैं तथा उनका रो-रो कर बुरा हाल है। 


Subscribe to our Newsletter