व्यापारीको फंसाकर पैसे ऐठने वालीं दो युवतियों सहित तीन गिरफ्तार, दो की तलाश

Apr 06, 2024

इन्दौर एक किराना व्यापारी को धमकाकर उससे पैसे ऐंठने वाली दो युवतियों एंव एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी अब भी फरार बताएं जा रहे हैं। आरोपियों ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम दिया था।‌ व्यापारी संघ पैसे ऐंठने के तुरंत बाद आरोपी अजमेर दरगाह पर चादर चढ़ाने चले गए थे वहां से जैसे ही लौटे पुलिस ने उन्हें धर लिया। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है। फरियादी शुभम कालरा पिता राजेश कालरा उम्र 27 साल निवासी मनीषपुरी साकेत नगर इंदौर ने दिनाक 27/03/2024 को दर्ज कराई अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि वह बंगाली चौराहे से कनाडिया होते हुए जा रहा था

तभी संचार नगर के पास मैने अपनी कार होंडा सिटी साइड में बाथरुम करने के लिए रोकी वापस आते समय एक लडकी करीबन 20 साल की मेरे पास आई और बोली की मैं आपको जानती हूँ। आपको इंजाय करना हो तो संचार नगर पोस्ट आफिस के आगे संगम गार्डन के सामने पहुँच जाओ, तो मैं अपनी कार लेकर संगम गार्डन के पास पहुँच गया जहां मेरे पास दो लडकिया आई और उन्होने मुझे बोला कि तुम्हें संचार नगर चौराहे से भेजा है तो मैने हा बोला तो वो लड़कियां पास ही मैं खाली प्लाट पर लेकर गई और बोला कि थोडी देर रुको पास में ही कमरा बना है वहाँ चलते है । इसके बाद उन लड़कियो ने पास ही खड़े दो लडको को इशारा कर अपने पास बुला लिया, उन दोनो लडको ने आते ही उन लडकियो के साथ मेरे फोटो खीच लिये और धमकाने लगे की तेरी अश्लील वीडियो बनाकर बलात्कार के केस में फंसा देगे और वीडियो वायरल करके तुझे बदनाम कर देंगे। अगर तुझे बचना है तो हमे पैसे देना पडेगे। और मेरे मोबाईल का लाक खुलवाकर किसी स्कैनर पर 10,000 अक्षरी दस हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिये। उसके बाद उन्होने मुझसे घर से एक लाख रुपये और मंगवाए जो मेरा भाई लेकर आया था और उन लडकियो ने वह पैसे ले लिए।

कनाड़िया थाना पुलिस ने मामले में अपराध क्र.142/24 धारा- 389 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और विवेचना के दौरान मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी नूर मोहम्मद उर्फ भईया पिता आसिफ अली उम्र-22 साल निवासी- सम्राट नगर खजराना इंदौर,  सना पति नूर मोहम्मद उम्र-20 साल निवासी पटेल नगर बाबा की बाग खजराना इंदौर तथा सादिका उर्फ साजिया पिता साजिद खान उम्र-19 साल निवासी-मदीना मस्जिद के पास आजाद नगर इंदौर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी नूर मोहम्मद के खिलाफ शहर के विभिन्न थानो मे चोरी, लूट, हत्या जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है। पुलिस घटना में शामिल अन्य दो आरोपीयो की भी तलाश करते गिरफ्तार आरोपीयो से अन्य चोरी, लुट के संबंध में पूछताछ कर रही है। 


Subscribe to our Newsletter