एयरपोर्ट के साथ देश के 60 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
Apr 30, 2024
भोपाल। राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अधिकारियों की शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया की 29 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर विमान पत्तन निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर मेल आया था। इस धमकी भरे मेल में भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट समेत देश के अन्य विमान तल और एयरक्राप्ट पर बम से हमला होने की बात कही गई। इंग्लिश में किये गए मेल अलग-अलग फ्लाइट में तीन बम प्लान किए जाने की बात कहते हुए यह भी कहा गया था, कि कुछ देर में यह बम ब्लास्ट हो जाएंगे।
इस मेल को भोपाल के अलावा 60 एयरपोर्ट पर भी टैग किया गया था। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद तुरंत एक्शन में आई सीआईएसफ ने एयरपोर्ट पर सर्चिग करते हुए वहां मौजूद लोगों की भी चेकिंग की। करीब 2 घंटे चली छानबीन के बीच सुरक्षा टीम को किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि शुरुआती पड़ताल में लग रहा है, कि अज्ञात आरोपी में फर्जी आईडी से यह धमकी भरा मेल किया है। थाना पुलिस सायबर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मेल करने वाले आरोपी की आईपी एड्रेस की जानकारी जुटाने में लगी है। वही भरा मेल मिलने के बाद एहतियात के लिए एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है।