कम शिक्षित युवाओं के लिए इन क्षेत्रों में हैं अच्छे अवसर
Apr 18, 2024
अगर आप उच्च शिक्षित नहीं हैं और इस कारण अच्छी नौकरी हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो निराश न हों कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आम तौर पर युवाओं को लगता है कि अच्छे वेतन वाली नौकरियां पाने के लिए डिग्री होना जरुर है पर अगर आप मेहनत से काम करना चाहते हैं तो कुछ ऐसी नौकरियां जिनके जरिये आप अच्छा खासा वेतन पा सकते हैं।
रेडिएशन थेरेपिस्ट
अगर आप दूसरों पर और चीजों पर निगरानी रखने में सक्षम हैं तो आपको ये नौकरी बड़ी आसानी से मिल सकती है। इसमें आपको उपकरणों की जांच, उपचार के लिए रोगियों की प्रतिक्रियाओं का निरीक्षण करना आदि होगा। इसमें आपको अच्छा खासा वेतन मिल सकता है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर
इस नौकरी को पाने के लिए भी किसी बड़ी डिग्री की जरूरत नहीं है। ये नौकरी करने वालों को विमान की गति पर निगरानी और निर्देशन करना होगा। सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और सालाना पैकेज लाखों में रहेगा।
कमर्शियल पायलट
हाई स्कूल डिप्लोमा लेकर भी आप ये नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए कमर्शियल पायलट प्रमाण पत्र होना चाहिए और प्रशिक्षण के तुरंत बाद आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस जॉब में आपको एयर क्राफ्ट्स या हेलिकॉप्टर चलाना होता है और इस काम के लिए आपको भारी भरकम राशि मिलती है।
गेमिंग मैनेजर
अगर आपको गेम्स पसंद हैं तो आप से जॉब कर सकते हैं। कैसिनो में गेमिंग मैनेजर बनने के लिए आपको बस हाईस्कूल डिप्लोमा लेना होगा। इसके बाद आप गेमिंग मैनेजर की नौकरी पा सकते हैं। इसमें आपको 44.25 लाख रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।
जासूस
ये काम कठिन होता है लेकिन इसमें डिग्री या पढ़ाई की जरूरत नहीं होगी। इसमें तो आपको अपना दिमाग ही चलाना होगा। ये नौकरी वो इंसान बड़े अच्छे से कर सकता है तो चीजों को समझने की योग्यता रखता हो। इस काम के लिए अच्छा खासा वेतन मिल सकता है।
लैब टैक्नीशियन
इस क्षेत्र में भी केवल डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कार्स के जरिये नौकरी पायी जा सकती है। अधिकतर अस्पतालों में इनकी जरुरत पड़ती है।
इसके अलावा वीडियो व फोटोग्राफी के अलावा हीरा करोबार में भी कारीगरों और काम करने वाले तकनीकी कर्मियों को अच्छा वेतन मिलता है।