फिर एक साइलेंट अटैक- रिटायर्ड बैंक अधिकारी की मां के अस्थि विसर्जन जाने के दौरान ट्रैन में मौत, तीन दिन में पांचवां मामला

Feb 22, 2024

इन्दौर  हरिद्वार अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने गए एक व्यक्ति की साइलेंट अटैक से मौत हो गई । मृतक एसबीआई के रिटायर्ड एजीएम थे। बुधवार सुबह उनके शव को इंदौर ला उनका अंतिम संस्कार किया गया। गुमाश्ता नगर में रहने वाले दिनेश आगीवाल की मां कौशल्या बाई की मौत तेरह फरवरी को हो गई थी । इसके बाद वह अपने चचेरे भाई संतोष के साथ हरिद्वार उनकी अस्थियां विसर्जित करने मंगलवार सुबह ट्रेन से हरिद्वार जा रहे थे वे सहारनपुर तक पहुंचे थे और वहां सीट पर बैठे बैठे ही उन्हें साइलेंट अटैक आ गया । उन्हे  अस्पताल भी ले जाया गया । यहां उनकी मौत हो गई ।

विगत दिनों से लगातार इन्दौर में हो रही साइलेंट अटैक मौतों के मामले में पिछले तीन दिनों में यह पांचवां मामला है। इसके पहले विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन अशोक चौहान के पुत्र बंटी उम्र तीस वर्ष अपनी बाइक से मंडले कालोनी स्थित अपने मकान से कहीं जाने के लिए से निकला ही था कि नाले के पास घबराहट हुई और उसने बाइक से नीचे गिर दम तोड दिया था। तो हाइकोर्ट कार पार्किंग में एड्वोकेट सुभाष उपाध्याय को कार में बैठे बैठे अटैक आया जबकि वे कोर्ट रूम में काम निपटाकर कुछ दस्तावेज रखने या लेने अपनी कार तक आए थे। वहीं परसों छोटे भाई के साथ बाइक पर घर का सामान लेने बाजार जा रहे बड़े भाई की साइलैंट अटैक से मौत हो गई तो परसों ही दो वर्ष पहले विवाह हुए युवक की अपनी पत्नी के साथ पैदल घूमते घूमते साइलेंट अटैक ने जान लेने की खबर भी आई थी।

यही नहीं इसके पहले एक व्यापारी की स्कूटी पर बैठे बैठे तों, ई रिक्शा चालक की रिक्शा में ही अचानक मौत हो चुकी है। वहीं एयरपोर्ट पर दुबई से आएं एक यात्री की डिक्की में सामान रखने के दौरान तों एक पेंटर की पेंटिंग के दौरान स्टूल पर बैठे बैठे गिरने के बाद मौत हो गई थी। होटल में परिवार के साथ खाना खाने गए व्यक्ति की डाइनिंग टेबल पर बैठे बैठे अचानक मौत का विडियो तो सोशल साइट्स पर बहुत वायरल हुआ था। तो कोर्ट में काम करने वाले टाइपिस्ट और नोटरी ने राजकुमार ब्रिज पर मोपेड से चलते चलते अचानक गिर दम तोड दिया था। अब ये एसबीआई के रिटायर्ड एजीएम दिनेश आगीवाल का अपनी माताजी की अस्थियां विसर्जन जाने के दौरान साइलेंट अटैक में मौत का मामला सामने आया है।


Subscribe to our Newsletter