![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/4b00b820dee4db5db539ae174337037a.jpg)
फेक्ट्री में लगी आग बुझाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा, कर्मचारी की हालत गंभीर
Oct 28, 2023
इंदौर मांगलिया से दो किलोमीटर दूर गारीपीपल्या गांव में कल शाम ट्रांसफार्मर ऑइल बनाने वाली बंसल पेट्रोकेमिकल ऑइल कंपनी में लगी आग लगी थी उसकी बुझाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। रास्ता बनाने के लिए जेसीबी से शेड भी तोड़ा। उधर आग में झुलसे कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस ऑइल कंपनी में आग में पांच ऑइल टैंक चपेट में आए हैं। यहाँ यहां काम कर रहा कर्मचारी 33 वर्षीय विनोद निवासी मांगलिया भी झुलसा है, जिसका इंदौर के निजी अस्पताल इलाज हो रहा है।
आज तड़के आग फिर भभक गई। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। कंपनी में लगी आग की लपटें करीब एक किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं। छावनी स्थित एक फुटवियर की दुकान में रात ढाई बजे करीब अचानक आग लग गई, जिसके कारण दुकान में रखे जूते-चप्पलें आदि जल गए। चूंकि मौके पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए जात नहीं हो पाया कि इसका मालिक कौन है आग बिजली के खम्बे से लगी मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग बुझाई।