नई रेल लाइन पर 120 किमी की गति से दौड़ी ट्रेन
Jan 19, 2024
निशातपुरा से संत हिरदाराम नगर तक जोडा नई लाइन को
भोपाल । राजधानी के समीप संत हिरदाराम नगर से निशातपुरा डी केबिन के मध्य नई रेल लाइन पर डीजल इंजन से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट होकर 90 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। जानकारी के अनुसार, रामगंज मंडी से आ रही नई रेल लाइन को संत हिरदाराम नगर से निशातपुरा तक जोड़ दिया गया है। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोरा गुरुवार को इस रेल लाइन की सुरक्षा और स्पीड टेस्ट का जायजा लिया। लोको निरीक्षण ट्रेन से गति सीमा एवं सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, संबद्ध उपकरण तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा। नई लाइन के निर्माण होने से संत हिरदाराम नगर तथा निशातपुरा डी केबिन के बाहर मालगाड़ियों एवं यात्री ट्रेनों के विलंबन में कमी आएगी। साथ ही नई लूप लाइन के निर्माण से भोपाल और निशातपुरा में गाड़ियों के समय पालन में सुधार आएगा। अरोरा ने संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर नई लाइन बिछाने के बाद की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हाल ही में तीसरे प्लेटफार्म का काम पूरा हुआ है।
चौथे प्लेटफार्म का काम भी अंतिम चरण में है। अरोरा ने स्टेशन के दूसरे छोर पर बने नए भवन व प्रबंधक कक्ष का भी अवलोकन एवं पूजन किया। यहां से ट्रेन संचालन काम प्रारंभ हो गया है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। रेल प्रशासन ने स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया है। हाल ही में दूसरे छोर को भी विकसित किया गया है। सीटीओ छोर पर ही प्रबंधक कक्ष बना है लेकिन यहां नए प्रवेश द्वार को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।