ज्वेलर्स की दुकान से सोने की अंगुठियो का बाक्स लेकर भागने वाला बदमाश साथियों सहित गिरफ्तार

Aug 17, 2023


इन्दौर विगत दिनों परदेशीपुरा के एक ज्वेलरी शॉप से देखते भी देखता अंगूठियों काम बक्सा लेकर मांगे बदमाश को उसके साथियों सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दुकान में रखे सीसीटीवी फुटेज में कैद बदमाश का अंगूठियों को देखने के बहाने दस सोने की अंगूठियों का बक्सा अपने हाथ में लेना ओ देखते ही देखते दुकान से बक्सा लेकर दुकान से भाग जाने का विडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ था पुलिस नहीं उसी आधार प्रदान तहकीकात कर मामले में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो-तीन संदिग्ध लड़के सस्ते दामों पर सोने का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना परदेशीपुरा द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर उक्त संदेहियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम गौरव  सिंह चौहान निवासी इंन्द्रानगर मांगलिया इंदौर, सत्यम  सिंह चौहान  निवासी इन्द्रा नगर मांगलिया इंदौर एवं एक नाबालिग होना बताया।

पूछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि जल्दी पैसा कमाने की चाहत में सुनियोजित तरीके से प्लान बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था । दिनांक 11.08.2023 को परदेशीपुरा क्षेत्र में राणी सती ज्वेलर्स नाम की दुकान पर सोने के आभूषण खरीदने के बहाने आरोपी गौरव दुकान के अंदर गया एवं महिला दुकानदार को बातो में उलझाया तथा बातचीत करते करते सोने की अंगुठियो से भरा बाक्स लेकर दुकान से भाग गया तथा दुकान से कुछ दूरी पर खड़े अपने साथियों के साथ बिना नम्बर के दो पहिया वाहन पर बैठकर फरार हो गया ।

उक्त बाक्स में सोने की 09 अंगुठिया थी जिसके संबंध में फरियादी द्वारा थाना परदेशीपुरा इंदौर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि की पंजीबद्ध कराया गया था ।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 09 सोने की अंगूठियां एवं घटना में प्रयोग किया गया बिना नंबर का दो पहिया वाहन बरामद करते चोरी के सोने के आभूषण खरीदने वाले सुनार अंशुल सोनी निवासी सेटेलाईट कालोनी इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया जिस पर कार्यवाही की जा रही है। 



Subscribe to our Newsletter