याचिकाकर्ता को उपस्थित रहने की नहीं मिली अनुमति

Apr 05, 2024

धार भोजशाला का एएसआई सर्वे 15वें दिन भी जारी

 भोपाल । मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार भोजशाला के सर्वे के दौरान याचिकाकर्ता को उपस्थित रहने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने अनुमति मांगते हुए आवेदन हाई कोर्ट में प्रस्तुत किया था, जिसे कोर्ट ने बुधवार को निरस्त कर दिया। अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। इसके पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को भोजशाला का सर्वे पूरा कर रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करना है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम धार भोजशाला का अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए सर्वे कर रही है। एक पखवाड़े से चल रहे सर्वे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

सर्वे हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चल रहा है। इस बीच एक याचिकाकर्ता कुलदीप तिवारी ने हाई कोर्ट में आवेदन देकर गुहार लगाई थी कि उन्हें भी सर्वे के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दी जाए। बुधवार को सुनवाई हुई। देर शाम कोर्ट ने आवेदन निरस्त करते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया। बता दें कि धार की भोजशाला में आज शुक्रवार को एएसआई के सर्वे का 15वां दिन है। सर्वे टीम प्रातः 5:40 पर दाखिल हुई। शुक्रवार होने से आज मुस्लिम समाज के नमाज का दिन है, ऐसे में सर्वे की टीम नमाज के पहले भोजशाला से बाहर आ सकती है।


Subscribe to our Newsletter