उम्मीदवार चयन को लेकर सीएम आवास पर दो घंटे चली बैठक
Feb 22, 2024
प्रदेश की प्रत्येक सीट को लेकर हुई दो-तीन नामों पर चर्चा
भोपाल । प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर करीब दो घंटे से ज्यादा तक बैठक चली, जिसमें उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा मंथन किया गया। इस दौरान प्रदेश की प्रत्येक सीट के लिए दो से तीन नामों को छांटने के लिए चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशियों की घोषणा काफी पहले करना चाहती है, जिससे प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार का पर्याप्त मौका मिल सके। इसी कारण प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक की गई है।
हर सीट पर प्रबल दावेदारों के नाम छांटने के बाद एक नाम पर मुहर केंद्रीय नेतृत्व से लगेगी। इसी सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल में दौरा प्रस्तावित है। इसके पहले नाम चिंहित किए जा रहे हैं। उनके सामने भी संभावित दावेदारों की सूची रखी जा सकती है। बैठक में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के अतिरिक्त लोकसभा चुनाव प्रभारी डा. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीष उपाध्याय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद भी उपस्थित थे।