शिकायतों की माला पहनकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा शख्स
Jun 26, 2024
नीमच। एक परेशान शख्स शिकायतों की माला पहनकर अनोखे अंदाज में कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। उस वक्त वहां जनसुनवाई चल रही थी। उसमें इस शख्स को देख अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। इस तरह की माला पहनकर आने वाले शख्स का नाम मुकेश प्रजापत है। उसकी शिकायतों की माला में भ्रष्टाचार, तालाब, सरपंच, अधिकारी और जमीन सहित कई मुद्दे शामिल थे। उन्होंने जन सुनवाई के दौरान जावद एसडीएम राजेंद्र शाह को आवेदन दिया। शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापत ने बताया, मेरे गांव ग्राम काकरिया तलाई में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है। पूर्व सरपंच पुष्पा बाई मेघवाल, सरपंच पति गोविदं राम मेघवाल ने साल 2015 से 2022 तक पंचायत में भ्रष्टाचार किया। मैंने कई तरह की शिकायतें और जानकारियां अधिकारियों को दी हैं। लेकिन, अभी तक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मेरी अपील है कि इन पर जल्द कार्रवाई की जाए।
मुकेश ने बताया कि इन शिकायतों में से एक की जांच अधिकारी अभी भी कर रहे हैं। यह शिकायत फोफलिया तलाई तालाब की है। यह तालाब ग्राम पंचायत काकरियातलाई में आता है। इस तालाब को बनने से पहले ही तोड़ दिया गया। आज यानी मंगलवार को भी तालाब में जेसीबी चलाई जा रही थी। जब मैंने जेसीबी मालिक से बात की तो उसने कुमावत नाम के इंजीनियर से बात करवाई। इंजीनियर ने कहा कि जो करना हो कर लो, जेसीबी तो ऐसे ही चलेगी। ये लोग बिना अनुमति के तालाब खोद रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस खुदाई को तुरंत रोका जाए।