बहू समझकर किया था अंतिम संस्कार, वह जिंदा निकली
Jun 27, 2024
भोपाल । अज्ञात महिला के शव को अपनी बहू का शव समझकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन 52 दिनों गायब बहू जिंदा मिल गई। परिजनों ने अज्ञात महिला के अधजले शव को बहू का शव मान लिया था। यह वाकया है भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र का। यहां अंगसोली के हार में मिले महिला के अधजले शव का अंतिम संस्कार एक परिवार ने बहू समझकर कर दिया। अब 52 दिन बाद वह महिला उप्र के नोएडा में मिल गई है। एसपी डॉ. असित यादव का कहना है कि जिस महिला का अधजला शव मिला था वह कौन है इसकी जांच शुरू कर दी है। चार मई को अंगसोली में राकेश व्यास के खेत के सामने एक महिला अधजला शव पड़ा है। टीआइ संतोष यादव के मुताबिक महिला की पहले गला दबाकर हत्या की गई,
फिर उसे जला दिया गया।इलाके में पड़ताल के बाद एक परिवार ने महिला की पहचान मेहगांव के वार्ड दो निवासी के रूप में की। महिला के मायके पक्ष ने बेटी का मारने का आरोप जेठ पार्षद राजेश शर्मा, जेठानी व अन्य स्वजन पर लगाया। मौ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। ससुरालवालों ने शव का अंतिम संस्कार कर तेरहवीं कर दी थी। महिला का बैंक खाता गोरमी के सुकांड में स्थित बैंक आफ बड़ोदरा में था। 17 जून को जेठ राजेश शर्मा और पति सुनील शर्मा खाता बंद कराने के लिए पहुंचे। पति के मुताबिक खाते में 200 रुपये जमा होने चाहिए थे, लेकिन उसमें 20 रुपये ही जमा था।
पति ने अकाउंट की डिटेल बैंक से मांगी तो दो दिन पहले 2600 रुपये निकलना बताया गया, जो कि मथुरा में एसबीआइ के कियोस्क सेंटर से अंगूठा लगाकर निकाले गए हैं। स्वजन बैंक डिटेल लेकर मौ थाने गए। मौ पुलिस ने मथुरा जाकर कियोस्क सेंटर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो महिला एक युवक के साथ दिखाई दी। मेहगांव थाना टीआई आशुतोष शर्मा का कहना है कि महिला के जिंदा होने की पुष्टि के बाद टीम उत्तर प्रदेश रवाना की। उसकी लोकेशन नोएडा में मिली। टीम ने मंगलवार रात उसे दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि जब उसे पता चला कि मौ क्षेत्र में मिला शव सभी उसका समझ रहे हैं, इसलिए वह सीधे नोएडा आ गई और एक फैक्ट्री में काम करने लगी।