दो तिहाई भारतीयों की कमाई अभी भी 35 हजार के नीचे
Dec 28, 2023
नई दिल्ली । देश में परिवारों की आमदनी, खर्च, लाइफस्टाइल, बचत, निवेश और भविष्य की योजना के बारे में किए गए गए एक सर्वे में रोचक आंकड़े निकलकर सामने आए हैं। इस सर्वे में कर्नाटक के परिवार देश में सबसे समृद्ध निकले। उन्होंने महाराष्ट्र के परिवारों को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि दो तिहाई भारतीय अभी भी हर महीने 35 हजार से कम कमा पाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों को निवेश के नए विकल्प अभी तक लुभा नहीं पाए हैं। वह गोल्ड और बैंक में जमा पैसों को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखते हैं। लगभग 77 फीसदी भारतीय अपनी कमाई को बैंक में रखना पसंद करते हैं।
साथ ही 21 फीसदी लोग गोल्ड में निवेश करने को तरजीह देते हैं। हालांकि भारतीय परिवारों में बीमा इंश्योरेंस और शेयर बाजार के प्रति रुझान बढ़ा है। फिर भी अभी इनकी संख्या कम है। सर्वेक्षण से पता चला कि कोविड महामारी के बाद प्रवासी मजदूर शहरों की ओर वापस लौटे हैं। इसकी वजह से 2023 में शहरी परिवारों की औसत मासिक आय 12 फीसदी बढ़कर 25,910 रुपये हो गई मगर अभी भी 77 फीसदी भारतीय 35,000 रुपये मासिक से कम कमाते हैं। सिर्फ 30 फीसदी परिवारों ने बताया कि पिछले 5 साल में उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है। 53 फीसदी परिवारों के पास अभी भी स्वास्थ्य बीमा नहीं है।
शेय बाजार और म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। गलुरु और तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा गोल्ड सेविंग होती है। भारत में सबसे ज्यादा बीमा मदुरई के परिवारों के पास है। इस सर्वे में 20 राज्यों के 1,170 स्थानों और 115 जिलों में फैले 35,000 से अधिक घरों को शामिल किया गया। यह सर्वेक्षण रिसर्च ट्राइएंगल इंस्टिट्यूट (आरटीआई) इंटरनेशनल के सहयोग से किया गया है।