बड़े बाबा के दरबार में एकत्रित हो रहा है, छोटे बाबा का संघ

Apr 03, 2024

भोपाल । आचार्य गुरुदेव 108 श्री विद्यासागर महाराज संघ के भावी आचार्य प्रथम ज्येष्ठ निर्यापक मुनि श्री समयसागर महाराज,ससंघ डोंगरगढ़ से मंगल विहार, बड़े बाबा कुंडलपुर जैन तीर्थक्षेत्र  के लिए चल रहा है। 3 अप्रैल अभाना में आहारचर्या होगी।9 अप्रैल को कुंडलपुर में समाज सागर महाराज के संघ की भव्य आगवानी की संभावना है।

निर्यापक मुनि श्री योगसागर महाराज, निर्यापक मुनि श्री समता सागर महाराज का 5 या 6 अप्रैल को कुंडलपुर प्रवेश संभावित है।निर्यापक मुनिश्री नियमसागर महाराज, मुनि श्री पवित्र सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 6-7 अप्रैल को कुंडलपुर में संभावित है। निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज का कुंडलपुर प्रवेश 4 अप्रैल, मुनि श्री विनीत सागर जी महाराज का  9 अप्रैल को,कुंडलपुर प्रवेश संभावित है। निर्यापक मुनि श्री वीरसागर जी महाराज का प्रवेश, 9 अप्रैल को,मुनि श्री पदमसागर

 जी महाराज,मुनि श्री अक्षय सागर जी का मंगल प्रवेश 3 अप्रैल को, मुनि श्री निर्वेग सागर महाराज का कुंडलपुर में प्रवेश 8 अप्रैल को, मुनि श्री विमल सागर महाराज, मुनि श्री सुब्रत सागर, मुनि श्री अविचल सागर, मुनि श्री दुर्लभ सागर जी, मुनि श्री संधानसागर जी का मंगल प्रवेश कुंडलपुर में 12 अप्रैल को संभावित है।

मुनि श्री आगम सागर जी, मुनि श्री पुनीत सागर जी, मुनि श्री धर्मसागर,भावसागर जी का 4 अप्रैल को कुंडलपुर में प्रवेश संभावित है। मुनि श्री शैलसागर जी,मुनि श्री अचलसागर जी का 7 अप्रैल को कुंडलपुर में मंगल प्रवेश संभावित है।

मुनि श्री शाश्वत सागर जी, आर्यिका गुरुमति माता जी, आर्यिका दृढमतिजी, आर्यिका गुणमति माता जी, आर्यिका अनंतमति जी,आर्यिका पूर्णमति माता जी का 4 अप्रैल को कुंडलपुर प्रवेश संभावित है। आर्यिका मृदुमतिजी, आर्यिका अकंपमति माता जी,

 संघ सहित मंगल प्रवेश होगा।

आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज संघ के सभी मुनिराज और माताजी निरंतर कुंडलपुर के लिए बिहार कर रहे हैं। कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र के बड़े बाबा के सानिध्य मे मुनि श्री प्रमाण सागर जी,

मुनि श्री निर्णय सागर जी 

निर्यापक श्री प्रसाद सागर जी 

मुनि श्री अभयसागर जी,

मुनि श्री प्रयोगसागर जी,

मुनि श्री प्रबोध सागर जी,

मुनि श्री प्रणम्य सागर जी,

मुनि श्री प्रभात सागर जी,

मुनि श्री अजितसागर जी,

मुनि श्री संभव सागर जी,

मुनि श्री विशद सागर जी,

मुनि श्री विराट सागर जी,

मुनि श्री सौम्य सागर जी,

मुनि श्री विनम्र सागर जी,

मुनि श्री निर्दोष सागर जी ससंघ और आर्यिका संघ सहित (82 पिच्छी) कुंडलपुर के बड़े बाबा के दरबार  में विराजमान हैं। 15 अप्रैल को विधान का आयोजन किया गया है इसके पूर्व सभी मुनि संघ कुंडलपुर पहुंच जाएंगे कुंडलपुर की क्षेत्र में बड़े व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है पहली बार कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र में बड़े बाबा का समोशरण लगने जा रहा है। जिसमें 400 से अधिक पिछिधारी मुनिराज, आर्यिका  माताजी, हजारों की संख्या में ब्रह्मचारी भैया और बहनें बड़े बाबा के समोशरण में पहुंच रहे हैं। लगभग 50000 से ज्यादा श्रद्धालु 15 एवं 16 अप्रैल को कुंडलपुर पहुंच रहे हैं। पहली बार भारत में इतनी बड़ी संख्या में साधु- साध्वी एक जगह एकत्रित हो रहे हैं। आचार्य पद का पदारोहण कार्यक्रम होने जा रहा है।


Subscribe to our Newsletter