महिला को मृत बताकर हडपी अंत्येष्टि की राशि

Mar 20, 2024

मामला जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र का

 भोपाल । प्रदेश के जबलपुर शहर में जीवित महिला को मृत बताकर अंत्येष्टि की राशि हडप ली। शहर आधारताल थाना क्षेत्र के सुहानी निवासी राधा आहाके को जब इस बात का पता चला जब वह जोन कार्यालय में केवायसी करवाने गई। महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर सरकारी योजना की दो लाख रुपये की राशि आहरित की गई है। इस मामले में कांग्रेस नेता के साथ पीड़ित मंगलवार को अधारताल थाने पहुंची थी। मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला के अनुसार वह नगर निगम के सुहानी जोन कार्यालय में केवाईसी कराने के लिए गई थी। जहां, दस्तावेज की जांच के बाद उसे बताया गया कि उसका मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर शासन से राशि भी ले ली गई है, इसलिए उसका केवायसी नहीं हो पाएगा।

यह जानकारी महिला ने कांग्रेस पार्षद अमरीश मिश्रा ,वकील अंसारी ,राजेश यादव, गुलाम हुसैन, मुकीम याकूब अंसारी समेत अन्य कांग्रेसी पार्षद महिला को लेकर अधारताल थाने पहुंचे। जहां मामले की शिकायत पंजीबद्ध कराई है। काउंसिल के सदस्य व पार्षद अमरीश मिश्रा ने बताया कि सुहागी निवासी राधा आहाके मजदूरी का कार्य करतीं हैं। दो वर्ष से वे भोपाल में रह रहीं है। वर्तमान में वे समग्र आइडी को अपडेट कराने जबलपुर आईं है। मंगलवार को जब वे समग्र आइडी के संबंध में केवाइसी कराने सुहागी जोन कार्यालय पहुंची तो तो पता चला रिकार्ड में उनकी मृत्यु हो चुकी है। उनके नाम का मृत्यु प्रमाण बनाकर मृत्यु के एवज में सामाजिक सुरक्षा के अंतरगत दी जाने वाले दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि उनके परिजन को मिल चुकी है। उनके नाम का मृत्यु प्रमाण जारी होता देख उनके होश फाख्ता हो गए उन्होंने शाम को चार बजे क्षेत्रीय पार्षद को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी कांग्रेसी पार्षद दल एकत्र हो गए।

पार्षद अमरीश मिश्रा ने बताया कि गत दिनों भानतलैया जोन और फिर इसी तरह का मामला सुहागी जोन कार्यालय में सामने आने पर कांग्रेस पार्षद दल ने अधारताल थाना प्रभारी को ज्ञापन व शिकायत देकर मामले की गहन जांच कर दोषियों पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की है। पार्षद का आरोप है कि इस तरह का फर्जीवाड़ा कर सरकारी रुपयों की बंटरबांट नगर निगम के सभी 16 जोन कार्यालयों में किया जा रहा है जिसमें अधिकारी भी संलिप्त हो सकते हैं।

इस अवसर पर पार्षद वकील अंसारी ,राजेश यादव, गुलाम हुसैन, मुकीम याकूब अंसारी,अख्तर अंसारी,सत्येंद्र चौबे ,मथुरा प्रसाद ,गार्गी रामकुमार यादव ,प्रमोद पटेल आदि उपस्थित रहे। विदित हो कि गत दिवस जीवित लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर करोड़ों रुपये का शासन को चूना लगाने से जुड़े मामले में भानतलैया जोन नगर निगम के कम्प्यूटर आपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जोन कार्यालय के आपरेटर न्यू आनंद नगर निवासी आमीर को हनुमानताल पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार लिया था। इस मामले में सुहागी जोन अधिकारी संतोष अग्रवाल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है यदि ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा कानूनी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।


Subscribe to our Newsletter