श्रीराम के रंग में रंगा पूरा देश, 1 लाख करोड़ का कारोबार होने का अनुमान

Jan 19, 2024

- देश भर में राम मंदिर के 5 करोड़ से ज्यादा मॉडल बिकने की उम्मीद

नई दिल्ली । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल छाया हुआ है। देश के महानगरों स‎हित हर छोटे-बड़े शहरों में ‎दिवाली मनाने जैसा नजारा देखने को ‎मिल रहा है। शहर में जगह-जगह झंडे, बैनर, पोस्टर लगाए जा रहे हैं। देश भर में राम मंदिर के 5 करोड़ से ज्यादा मॉडल भी बिकने की उम्मीद है, जिन्हें बनाने के लिए कई शहरों में छोटे कारखाने दिन-रात काम कर रहे हैं। 20 रुपये में छोटे ध्वज से लेकर 500 रुपये में बड़े आकार के पोस्टर बैनर तक बिक रहे हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने 30 शहरों के व्यापार मंडलों से अनुमान जुटाने के बाद प्राण प्रतिष्ठा के कारण 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान लगाया है। देश भर में करीब 7 करोड़ व्यापारी कैट से जुड़े हैं और पहले उसने 50,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया था। कारोबा‎रियों का कहना है ‎कि लोगों की आस्था नए कारोबार को जन्म दे रही है।

उनका कहना है ‎कि देश भर में व्यापार मंडल करीब 30,000 कार्यक्रम करा रहे हैं, जिनमें श्री राम चौकी, पदयात्रा, स्कूटर-कार रैली तथा सभाएं आदि शामिल हैं। राज्य सरकार ने लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मथुरा और प्रयागराज से अयोध्या के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं भी शुरू करने की घोषणा की है। इन सेवाओं की कीमत 11,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच होगी। नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलूरु से अयोध्या के लिए सीधी हवाई उड़ानें पहले ही शुरू हो चुकी हैं। सीएआईटी महाराष्ट्र शाखा के महासचिव शंकर ठक्कर कहते हैं कि 5 जनवरी और 22 जनवरी बीच मुंबई-एमएमआर में फल, फूल और मिठाइयों जैसी पूजा सामग्री की करीब 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है। राम दरबार अंकित सोने और चांदी के सिक्के लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। चांदी की बिक्री काफी बढ़ी है। इनके अलावा भगवान राम और राम दरबार के चित्रों वाले कीचेन, ध्वज, साडि़यों, दुपट्टों, टीशर्ट और कुर्तों की भी खूब मांग है। दक्षिण कोलकाता के पुराने बाजारों में गिने जाने वाले जादूबाबर बाजार में विश्वजीत मित्रा की दुकान जय श्रीराम लिखे भगवा झंडों और पटकों से पटी पड़ी है। पिछले चार दिनों में उनकी बिक्री 10,000 से 15,000 रही है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सप्ताहंत में बिक्री बहुत तेजी से बढ़ेगी। 


Subscribe to our Newsletter