बर्निंग ट्रैक्टर ट्राली को आधा किमी दौडाकर ले गया चालक

Apr 02, 2024

भोपाल। ट्रांसफार्मर में हुई शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण ट्रैक्‍टर ट्राली में आग लग गई, और ट्राली में भरी गेहूं की फसल धूं-धूं कर जलने लग गई। ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जलती हुई ट्रैक्ट्रर ट्राली को चलाकर आधा किलोमीटर दूर ले गया। यह घटना है गुना जिले के मधुसूदनगढ थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरपुर गांव में पूर्व सरपंच नारायणसिंह गुर्जर के खेतों में गेहूं की फसल की कटाई रविवार शाम को चल रही थी। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली से कटी फसल को थ्रेसिंग के लिए लादा जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब 6.30 बजे ट्रांसफार्मर में शार्टसर्किट हो गया। ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग भड़क गई। इसके साथ ही बिजली भी गुल हो गई।

ऐसे में पानी की मोटर नहीं चल सकी। वहां मौजूद चालक 22 वर्षीय राजू बंजारा ने आग लगी ट्राली के ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाला और सड़क की तरफ दौड़ा दिया। ताकि आसपास की कटी फसल और गांव में आग फैलने से रोकी जा सके। ड्राइवर का साहस देखकर खेतों में काम कर रहे लोग और खेत मालिक भी पीछे-पीछे दौड़ने लगे। ट्रैक्टर को सड़क पर राजू बंजारा तेज रफ्तार में चलाकर ले जाता रहा। इधर, आग का गोला बनी ट्राली को सड़क पर दौड़ते हुए देख कई लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। ट्रैक्टर चालक राजू बर्निंग ट्राली को खेत से करीब आधा किमी चलाते हुए मुख्य सड़क पर ले आया और यहां एक वाहन धुलाई की दुकान पर सड़क किनारे ले जाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद ट्रैक्टर को ट्राली से अलग कर दिया।

पीछे दौड़कर आ रहे लोगों ने मिट्टी, पानी आदि जो संसाधन मिला, उससे आग बुझाना शुरू कर दिया। गाड़ी धुलाई केंद्र के दुकानदार ने भी कंप्रेसर चलाकर पानी का छिड़काव करना शुरू कर दिया। करीब 10 से 20 मिनट बाद आग तो बुझा ली गई, लेकिन करीब तीन बीघा खेत की कटी गेहूं फसल आग में जल गई। ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ से आग खेत और गांव तक फैलने से बच गई। 


Subscribe to our Newsletter