अक्टूबर माह में मंडल को रुपये 135.53 करोड़ की कमाई हुई

Nov 28, 2024

      मण्डल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया  के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अक्टूबर माह  में मण्डल को कुल रुपये 135.53 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ|

    इसमें से 30 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 72.10 करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये 5.43 करोड़, माल परिवहन से रुपये 54.69 करोड़, विविध आय रुपये 3.31 करोड़ शामिल है।

भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।



Subscribe to our Newsletter