आरटीओ में एजेंटों का विवाद अब खत्म
Ags 22, 2024
भोपाल। आरटीओ में एजेंट और अधिकारियों का विवाद भी अब खत्म हो गया है। लंबे समय से आरटीओ द्वारा एजेंटों की फाइलें नहीं ली जा रहीं थीं, जिसके बाद एजेंट कई बार आरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ की विभाग से भी इसकी शिकायत कर चुके थे। अब विवाद शांत होने से काम शुरू हो गया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड की शॉर्टेज एक सप्ताह से चल रही थी। इसके बाद पांच हजार से अधिक कार्ड पेंडिंग हो गए थे। इसके कारण आवेदकों को कार्ड लेने के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे थे। हालांकि पिछले शुक्रवार से यह स्थिति ठीक हो गई है। करीब एक सप्ताह से शॉर्ट चल रहे कार्ड की खेप आने के बाद अब धीरे-धीरे यह व्यवस्था पटरी में आ रही है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों की माने तो लंबे समय से इसकी शॉर्टेज बनी हुई थी। लेकिन दो दिन पहले कार्ड और इंक रिबल आरटीओ कार्यालय पहुंचे हैं। इसके बाद लगातार तीन दिन शासकीय अवकाश होने के कारण अब सोमवार से यह स्थिति पहले से बेहतर हो रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह पेंडेंसी अगले दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में रोजाना 2 हजार तक कार्ड प्रिंट किए जाते हैं।