एक गड्ढे के कारण बस पलटी और 30 यात्री घायल हुए
Oct 03, 2023
नर्मदापुरम । नर्मदा पुरम खंडवा स्टेट हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सोमवार को दोपहर काकरिया गांव के पास एक तेज रफ्तार बस गड्ढे से बचने का प्रयास किया। जिसके कारण बस तीन पलटी खाकर खेत में पलट गई। बस में सवार 30 यात्री बुरी तरह घायल हो गए।
घायल 24 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।3 दिन पहले भी नेशनल हाईवे पर खिड़की वाला के पास मजदूरों से भरी हुई एक पिकअप गड्ढे के कारण सड़क पर पलट गई थी। इसमें 34 मजदूर घायल हो गए थे। यह बस खिड़किया से हरदा आ रही थी। नर्मदापुरम- खंडवा स्टेट हाईवे पर गड्ढों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। यात्री घायल हो रहे हैं। लेकिन ना तो रोड के गड्डों को भरने का काम किया जा रहा है।नाही दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय लोगों में दुर्घटना के कारण भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है।