गुना में शिवलिंग उखाड़ने वाले मामले पर तनाव

Feb 02, 2024

गुना । गुना जिले के बमोरी में एक शिव मंदिर में बुधवार-गुरुवार की रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की गई। मंदिर में जो शिवलिंग स्थापित था। उसेअज्ञात तत्वों द्वारा उखाड़ दिया। जानकारी मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों द्वारा इसका विरोध किया गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। 

नाराज एवं उत्तेजित भीड़ ने लगभग 6 घंटे तक मेन चौराहे पर जाम लगाया। पुलिस ने संदेह के आधार पर 7 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार अज्ञात आरोपियों ने मंदिर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ दिया था। मंदिर मैं स्थापित शिवलिंग को उखाड़कर बाहर फेंक दिया था। सुबह 7 बजे लोगों ने देखा,उसके बाद वहां पर तनाव फैल गया। 

प्रदर्शनकारियों द्वारा तीन अन्य धार्मिक स्थल तोड़ने की मांग की जा रही थी। प्रदर्शनकारियों का कहना था, कि जो तीन अन्य धार्मिक स्थल बने हैं। उनका निर्माण सरकारी जमीन में अतिक्रमण करके किया गया है। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद आंदोलनकारी माने, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। 




Subscribe to our Newsletter