विधायकों से वार्ता कर ली लोस चुनाव तैयारी की जानकारी
Feb 21, 2024
भोपाल । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कल पार्टी विधायकों से चर्चा कर उन्हें बूथों पर ज्यादा ध्यान देने को कहा। प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस विधायकों से अलग-अलग बात की और बूथों पर नए चेहरों को मौका प्रदान करने को कहा। श्री सिंह द्वारा अलग-अलग विधायकों अलग-अलग वार्ता कर जानकारी ली गई। इसमें सभी ने बूथों पर अधिक ध्यान देने के साथ नए चेहरों को मौका देने की बात रखी। पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी में है। विधायकों ने प्रत्याशी के लिए अपनी पसंद बताते के साथ इस बात पर जोर दिया कि बूथ स्तर पर गतिविधियां बढ़ाई जाएं।
प्रत्याशी आम सहमति के आधार पर दिया जाए और नए चेहरों को आगे बढ़ाया जाए। इस दौरान कुछ विधायकों ने यह भी कहा कि जिन लोग की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है, उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अनुशासन को लेकर संदेश भी जाए। विधायकों का इशारा कमल नाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच हुई बयानबाजी पर था। बता दें कि इस दौरान कांग्रेस के कुछ सज्जन सिंह वर्मा सहित कुछ अन्य विधायकों द्वारा इस बारे में अनावश्यक बयानबाजी की गई थी।