सिम्पैथी फाउंडेशन व बेनज़ीर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी 6 साल से कर रही कार्य
Ags 22, 2024
आज लेने वाला, कल देने वाला बने,बेरोज़गारी के खिलाफ संघर्ष,14 वाँ रोज़गार इवेंट संपन्न
बेरोज़गारी एक गंभीर समस्या है जो हमारे देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को बाधित करती है। इस समस्या का समाधान तभी संभव है जब हम स्टार्टअप योजनाएं बनाएं और लोगों को स्वरोजगार एवं छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करें और उनकी सहायता भी करें।
इसी उद्देश्य से समाज में फैली बेरोजगारी और आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सिम्पैथी फाउण्डेशन और बेनज़ीर एज्यूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विगत दिवस सिम्पैथी फाउण्डेशन के अशोका गार्डन ऑफिस में 14वाँ रोज़गार इवेंट आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 15 लोगों को स्वरोजगार प्रदान किया गया और उन्हें आर्थिक सहायता भी दी गई जिससे वे अपने रोजगार को अच्छे ढंग से चला सकें। कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण को भी प्रोत्साहन दिया, क्योंकि कई महिलाओं को भी इस दौरान सहायता प्रदान की गई। इस प्रकार अब तक कुल 115 व्यक्तियों को स्वरोजगार दिलाया जा चुका है। स्वरोजगार प्रदान करने से पहले इनकी पूरी जाँच-पड़ताल की गई। ज़रूरतमंद और मेहनती पाए जाने पर ही उन्हें रोजगार दिलाया गया। इसके अतिरिक्त, अब हर महीने उनकी ट्रैकिंग भी की जाएगी ताकि वे अपने कारोबार को सुचारू रूप से चला सकें।
सिम्पैथी फाउण्डेशन पिछले 6 वर्षों से शिक्षा, रोजगार, शासकीय योजनाओं, और अन्य सामाजिक उत्थान के कार्यों में सक्रिय है और अब तक 50 हजार से अधिक ज़रूरतमंद लोगों की सहायता कर चुकी है।
कार्यक्रम में रिटायर्ड आईपीएस और पूर्व पुलिस महानिदेशक एम डब्लू अंसारी, एमटी बेग, महेश प्रजापति, सैय्यद शाकिर अली, अशोका गार्डन के थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव, मारूफ अहमद खान और सिम्पैथी फाउण्डेशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।