मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक नवंबर को तीन नए जजों की शपथ ग्रहण
Oct 31, 2023
जबलपुर । मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में तीन जजों का शपथ ग्रहण समारोह 1 नवंबर को सुबह 9 बजे आयोजित किया गया है। अन्य हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यभार संभालने वाले इन तीनों जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से आ रहे जस्टिस राजमोहन सिंह, इलाहाबाद हाई कोर्ट से आ रहे जस्टिस राजेंद्र कुमार तथा आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट से आ रहे जस्टिस दुपल्ला वेंकटरमन शामिल है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ तीनों नव नियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाएंगे। यह जानकारी रजिस्टार जनरल राजकुमार चौबे द्वारा दी गई है।