महाराणा प्रताप भवन, चार इमली में स्वदेशी सिल्क एक्सपो की शुरुआत
Ags 10, 2024
बारिश की झड़ी के साथ ही अब त्योहारी सीजन की शुरुआत होने को है। पारिवारिक आयोजनों, धार्मिक एवं सामाजिक समारोहों आदि के लिए साड़ियों की व्यापक श्रंखला एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाने के लिए महाराणा प्रताप भवन, एकांत पार्क के सामने, लिंक रोड नंबर 3, चार इमली, भोपाल में आयोजित की जा रही ’स्वदेशी सिल्क एक्सपो व सेल' खरीददारी का शानदार अवसर है।
9 अगस्त से 18 अगस्त प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किए जा रहे स्वदेशी सिल्क एक्सपो में देशभर के विभिन्न राज्यों की लोकप्रिय वैरायटी की मनमोहक साड़ियाँ एवं ड्रेस मटेरियल पेश किए गए हैं। नए डिजायन्स और कलर- कॉम्बिनेशन में इन साड़ियों का व्यापक खजाना यहाँ उपलब्ध है। साथ ही साथ फैशन ज्वैलरी का भी लुभावना कलेक्शन यहाँ शोकेस किया गया है।
स्वदेशी हथकरघा समिती की और से आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी व सेल में देश के विविध राज्यों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिंदा संग्रह डिस्प्ले किया गया है। यहाँ प्रस्तुत हर साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल अपने आप में अनोखे और मनमोहक है। इस कलेक्शन में तमिलनाडु से कोयम्बटोर सिल्क, काँजीवरम सिल्क, आसाम से मूगा सिल्क, कर्नाटक से बेंगलुरु सिल्क, क्रेप और जार्जेट साड़ी, बेंगलोर सिल्क, रॉ सिल्क मटेरियल, आन्ध्र प्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्ली, मंगलगिरी ड्रैस मटेरियल उपाडा, गड़वाल, घर्मावरम, प्योर सिल्क साड़ी, बिहार से टसर, पश्चिम बंगाल से हैंड पेंटेड एवं कांथा, भागलपुर सिल्क सूट व ड्रैस मटेरियल, ब्लॉक हैण्डप्रिंट, खादी सिल्क एवं कॉटन ड्रेस मटेरियल सम्मिलित किए गए हैं।
खासकर रक्षा बंधन और आगामी तीज त्योहारों को देखते हुए महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में यहाँ साड़ियों की खरीदारी करने की उम्मीद है। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। साथ ही बुनकरों द्वारा प्रदान की जा रही विषेश छूट आयोजन को आकर्षक बना रही है। भारत के 50 श्रेष्ठ बुनकर इस एक्सपो में सिल्क एवं कॉटन साड़ियों, सूट्स, ब्लॉक प्रिंट, जार्जेट साड़ियों, डिजायनर साड़ियों, बनारसी सिल्क साड़ियो के व्यापक संग्रह के साथ उपस्थित हैं।]
आयोजन स्थल पर निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था है। भोपाल के मुख्य क्षेत्र महाराणा प्रताप भवन, एकांत पार्क रोड, चार इमली पर आयोजित किए जा रही स्वदेशी सिल्क एक्सपो में छत्तीसगढ़ से कोसा सिल्क, घिचा सिल्क साड़ी, मलबरी रॉ सिल्क, ब्लॉक प्रिंटेड सिल्क साड़ी, गुजरात से बान्धनी, पटोला, कच्छ एम्ब्रॉयडरी, गुजराती मिरर वर्क एवं डिजायनर कुर्ती, पंजाब से पंजाबी 3 पीस सूट, ड्रेस मटेरियल, पंजाबी फुलकारी वर्क सूट दुपट्टा, जम्मू कश्मीर से तबी सिल्क साड़ी, सोजनी चिनान सिल्क साड़ी, राजस्थान से जयपुरी कुर्ती, ब्लॉक प्रिंट, सांगनेरी प्रिंट, कोटा डोरिया उत्तरप्रदेश से तनछुई बनारसी, जामदानी, जामावार, ब्रोकेट ड्रेस मटेरियल, लखनवी चिकन, पश्चिम बंगाल शांति निकेतन से कांथा साड़ी, बालुचरी, नीमजरी साड़ी, हैंड पैंटेड साड़ी, ढाकाई जामदानी एवं महाराष्ट्र की फेमस जरी पैठणी साड़ियाँ प्रस्तुत की गई हैं। स्वदेशी सिल्क ऐक्सपो में सभी डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।