बच्चों में ऊर्जा का संचार कर उनकी प्रतिभा को निखारने का सार्थक मंच है समर कैंप : डीजीपी

Jun 13, 2024

ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग के लिए पुलिस विभाग की पहल

23वीं एवं 25वीं बटालियन के परेड ग्राउंड में शिविर का समापन

7वीं, 23वीं एवं 25वीं बटालियन और नगरीय पुलिस का संयुक्त आयोजन

भोपाल ।  मध्यप्रदेश पुलिस की 7वीं, 23वीं एवं 25वीं बटालियन और नगरीय पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप का बुधवार को समापन हुआ। भदभदा रोड स्थित 23वीं एवं 25वीं बटालियन के परेड ग्राउंड में हुए इस संयुक्त समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी सुधीर सक्सेना सपत्नीक उपस्थित हुए। 

इस अवसर पर डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि एक माह तक चलने वाले समर कैंप से पुलिस परिवार के बच्चों में ऊर्जा का संचार हुआ है। समर कैंप में आयोजित गतिविधियां बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिससे बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। एकेडमिक डेवलपमेंट के साथ पुलिस परिवार के सशक्तिकरण के लिए भी हमें प्रयास करने होंगे। बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े, इसके लिए दिशा लर्निंग सेंटर और पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए “धृति” एक अनूठा मंच है। हम सभी जानते हैं कि पुलिस की ड्यूटी में कई बार परिवार को समय नहीं दे पाते हैं, ऐसे में इस तरह के आयोजन हमें उत्साह और उमंग से भर देते हैं। हमें इस तरह का वातावरण निर्मित करने की आवश्यकता है, जहां पुलिस परिवार एक-दूसरे के साथ मिलकर उनके सुख-दु:ख में सहभागी हों। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीजी विसबल साजिद फरीद शापू, आईजी विसबल भोपाल रेंज  अभय सिंह, भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी एवं उनकी पत्नी, डीआईजी विसबल मध्य क्षेत्र भोपाल अमित सांघी, डीआईजी (हेडक्वार्टर) श्रीमती मोनिका शुक्ला, एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी, एडिशनल सीपी पंकज श्रीवास्तव, कमांडेट 25वीं बटालियन राजेश सिंह चंदेल, कमांडेंट 23वीं बटालियन अजय पांडे,  कमांडेंट 7वीं बटालियन हितेश चौधरी, डीसीपी मुख्यालय अखिल पटेल व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ 1200 से अधिक बच्चे और उनके परिजन उपस्थित रहे।

समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित  : श्री शापू

एडीजी विसबल साजिद फरीद शापू ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इस समर कैंप में बच्चों के लिए सभी गतिविधियां नि:शुल्क आयोजित की गईं। पुलिस द्वारा शैक्षिक विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों के सहयोग से शुरू किए गए ग्रीष्मकालीन शिविरों में भाग लेने वाले बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। 

पुलिस परिजन और बच्चों के लिए प्रदर्शनी और मेले का भी आयोजन :-

इस संयुक्त समापन समारोह में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें समर कैम्प के दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर-सुंदर पेंटिग्स प्रदर्शित की गईं। साथ ही प्रदर्शनी में “धृति का भी काउंटर प्रदर्शित किया गया। धृति योजना के अंतर्गत पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा विभिन्न कलात्मक वस्तुओं का निर्माण किया जाता है, जिससे महिलाओं में स्वालंबन की भावना विकसित होती है, साथ ही यह उनके वित्तीय आय का भी स्त्रोत बनती है। मेले में मनोरंजक गतिविधियों के साथ ही बच्चों के लिए झूले तथा कई प्रकार के रुचिकर खेलों का प्रबंध किया गया। डीजीपी श्री सक्सेना और अतिथियों ने फीता काटकर इस मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों और परिजनों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के काउंटर लगाए गए ।  

सुमधुर गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध :-

मेले में पुलिस ऑर्केस्ट्रा ने भी समां बांध दिया। सुमधुर गीतों के माध्यम से दी गई मनोरंजक प्रस्तुति ने सभी उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान ऑर्केस्ट्रा के सदस्यों ने जय हो, दिल है छोटा सा, मेरा नाम चिनचिनचू आदि कई गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद कई देशभक्ति गीत और बच्चों को मुग्ध कर देने वाले गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। 

उत्साह से किया अतिथियों का स्वागत  :-

समर कैंप की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले बच्चों ने अतिथियाें का स्वागत जुंबा डांस और गीत से किया। इस दौरान एथेलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैंडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, मार्शल आर्ट, वॉलीबॉल आदि टीमों ने प्रस्तुति देकर अपना हुनर दिखाया। इस दौरान बच्चों ने समर कैंप के अपने अनुभवों को भी साझा किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में बच्चों द्वारा स्कूल चलें हम, कथक नृत्य “नटराजा”, देशभक्ति गीत “विजय भव:” की प्रस्तुतियां दीं गईं। कार्यक्रम में सभी बच्चों को डीजीपी श्री सक्सेना और सभी अतिथियों ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए।


Subscribe to our Newsletter