विधायक निधि के लिये सुख्खू सरकार ने 10 जिलों को जारी किए 34.29 करोड़

Jan 29, 2024

शिमला । हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के लिए कुल 34.29 करोड़ रुपये जारी कर दिये गए हैं। इनमें से 81.65 लाख रुपये मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना में खर्च किए जाएंगे। 

विधायक प्राथमिकता बैठकों से पहले राज्य सरकार ने एमएलए निधि की चौथी किस्त जारी कर दी है। 

इनमें से 81.65 लाख रुपये मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना में खर्च किए जाएंगे। योजना सलाहकार डॉ बासु सूद ने किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य जिलों के उपायुक्तों को एमएलए निधि की चौथी किस्त जारी कर दी है। जनजातीय जिलों के लिए अलग से फंड जारी होगा। उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि फंड का इस्तेमाल सिर्फ स्वीकृत योजनाओं के लिए ही करें। मासिक प्रगति रिपोर्ट हर महीने 10 तारीख को योजना विभाग को भेजनी होगी। विधायक विकास निधि जारी होने के बाद भाजपा विधायक दल ने भी अपना फैसला बदल लिया है। भाजपा ने 28 जनवरी तक अल्टीमेटम दिया था।

अब भाजपा विधायक दल ने तय किया है कि अब वे सोमवार से शुरू होने जा रही विधायक प्राथमिकता बैठकों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक दिन पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने विधायक निधि रोकी नहीं है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कहा था कि अगर उनके पास कोई चिट्ठी है तो बतायें। 


Subscribe to our Newsletter