आत्महत्या - एक ने गमछे से लगाई फांसी तो दूसरा ऐसा सोया कि उठा ही नहीं
Dec 22, 2023
इन्दौर संदिग्धावस्था में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने बताया कि रात में सोने के बाद वो उठा ही नहीं तो आसपास के लोगों ने उसके रिश्तेदारों को जानकारी दी । मामला आत्महत्या के साथ संदेहास्पद दिख रहा है । घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरीनगर की है जहां गौरी नगर के रज्जू पिता नरपत उम्र बत्तीस साल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई । उसे अस्पताल में भी भर्ती करवाया था वह ड्रायवरी करता था। पीएम रिपोर्ट के बाद हकीकत पता चलेगी। उधर पलासिया थाना क्षेत्र के बड़ी ग्वालटोली के संजय पिता पूनमचंद उम्र बावीस साल ने गमछे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बीमारी के चलते डिप्रेशन में आ गया था। रिश्तेदारों के अनुसार संजय सुबह पांच बजे से ही दारू पी रहा था ।
परिवार ने उसे समझाइश भी दी थी , लेकिन वो शराब छोड़ने को राजी नहीं था । पिछले दिनों जब तबियत बिगड़ी तो डॉक्टर ने उसे शुगर बता दी थी । डॉक्टर ने कहा था कि अगर ज्यादा शराब पिओगे तो जान चली जाएगी , तब से ही वो और तनाव में आ गया था जिसके चलते उसने कल पाइप से गमछा बांधा और फांसी लगा ली । वो मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार वे लोग जब उसे ऊपर बुलाने गए तो वो गमछे में पाइप से लटका हुआ दिखा उसे तत्काल एम वाय ले गए , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार शायद वह बीमारी के डर से अधिक शराब पीने लगा था और संभवतः इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली है । पुलिस अभी परिवार के बयान ले रही हैं।